मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया 5 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा, आरोपी नाबालिग सहित मां गिरफ्तार - Mother arrested with minor

खंडवा में पुलिस ने किया 5 साल के प्रिंस की हत्या का पर्दाफाश, मामले में पुलिस ने गांव के एक नाबालिग और उसकी मां को गिरफ्तार किया है.

police-revealed-the-murder-of-a-5-year-old-child
http://10.10.50.75:6060///finalout2/madhya-pradesh-nle/finalout/21-December-2019/5443151_vid.mp4

By

Published : Dec 21, 2019, 5:22 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 11:45 AM IST

खंडवा।पुलिस ने नर्मदानगर थाना अंतर्गत 5 साल के प्रिंस की हत्या का खुलासा किया है, इस मामले में पुलिस ने गांव के एक नाबालिग और उसकी मां को गिरफ्तार किया है.

हत्या के पीछे का कारण प्रिंस द्वारा आरोपी को लगातार परेशान करना बताया जा रहा है. जिसके चलते नाबालिग ने उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की मां को भी सहआरोपी बनाया है. जिले के नर्मदानगर थाना अंतर्गत ग्राम रिछफल में मंगलवार को 5 साल के प्रिंस का शव जमीन से 2 फिट नीचे दबा मिला था. जिसके बाद पुलिस ने उसी गांव के एक नाबालिग और उसकी मां को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने किया 5 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा

रिछफल गांव का 5 साल का प्रिंस अपने घर के आंगन में खेल रहा था. उसी दौरान अरोपी प्रिंस को बेर खिलाने के बहाने खेत ले गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इस बात का पता आरोपी की मां को चलने पर उसने प्रिंस का शव जमीन में दबा दिया.

Last Updated : Dec 21, 2019, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details