खंडवा। जिले के इंदौर-इच्छापुर हाइवे स्थित बोरगांव चौकी के पुलिसकर्मियों ने एक नई पहल शुरु की है, जिसके तहत पुलिसकर्मी सड़क पर हुए गड्ढों को खुद भर रहे हैं , जिसकी तारीफ लोगों के साथ एसपी डॉ शिवदयाल भी कर रहे हैं. गौरतलब हैं कि इंदौर-इच्छापुर हाइवे ख़स्ताहाल स्थिति में है. बारिश के बाद इस रोड़ पर अनगिनत गड्ढें हो गए हैं. जिसके चलते आए दिन लोग हादसे का शिकार होकर अपनी जान गवां रहे थे.
पुलिसकर्मियों की अनोखी पहल, सड़क पर मौजूद गड्ढों को खुद कर रहे सही - potholes
खंडवा के इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर स्थित बोरगांव चौकी के पुलिसकर्मियों ने एक नई पहल की शुरुआत की है. जिसके तहत हाइवे पर हुए गड्ढों को भरने का काम पुलिसकर्मी खुद कर रहे हैं.
हाइवे के गड्ढें भर रही पुलिस
ऐसे हालात देखते हुए हाइवे पर स्थित बोरगांव पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने सड़क पर हुए गड्ढों को स्थानीय लोगों की मदद से भरने का काम शुरु करने का निर्णय लिया और चौकी प्रभारी के साथ अन्य पुलिस कर्मियों ने सड़क पर मौजूद बड़े गड्ढों को मिट्टी और मुरम से भर दिया.