खंडवा।कोरोना वायरस से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है और दुनियाभर में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पंधाना थाना क्षेत्र की बोरगांव चौकी प्रभारी राधेश्याम मालवीय ने मुंडन कराया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से देश में 200 से ज्यादा लोगों की असमय मौत हुई है. इन लोगों को उन्होंने अपने परिवार का सदस्य मानते हुए हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार मुंडन कराया है.
कोरोना वायरस से मरे लोगों को पुलिस अधिकारी ने दी श्रद्धांजलि, कराया मुंडन - Radheshyam Malaviya
कोरोना वायरस तेजी से भारत में फैल रहा है. इससे अब तक सैड़कों लोगों की मौत हो चुकी है. इन्हीं लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए बोरगांव चौकी प्रभारी राधेश्याम मालवीय ने मुंडन कराया है. पढ़िए पूरी खबर...
पुलिस अधिकारी ने दी श्रद्धांजिल
राधेश्याम मालवीय ने बताया कि बिना किसी गलती के दुनिया के हजारों लोगों की मौत हुई है. इससे वे आहत हैं. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी घर में रहें.