खंडवा।कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन अपने अंतिम चरण में है, वहीं लॉकडाउन के 20वें दिन खंडवा जिले में बैंकों के बाहर पुलिस लोगों को समझाने में नाकाम साबित हो रही हैं. वहीं इस दौरान कवरेज कर रहे ईटीवी भारत के संवाददाता से छैगांवमाखन थाना के आरक्षक प्रकाश चौहान द्वारा बगैर पूछताछ के अभद्रता की, और ईटीवी भारत का मोजो मोबाइल भी छीन लिया गया.
कवरेज करने गए ईटीवी भारत के संवाददाता को पुलिस ने मोबाइल छीनकर दी धमकी
लॉकडाउन के 20वे दिन खंडवा जिले में बैंकों के बाहर पुलिस लोगों को समझाने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं इस दौरान कवरेज कर रहे ईटीवी भारत के संवाददाता से छैगांवमाखन थाना के आरक्षक प्रकाश चौहान द्वारा बगैर पूछताछ के अभद्रता की और ईटीवी भारत का मोजो मोबाइल भी छीन लिया गया.
लॉकडाउन
बता दें कि खंडवा जिले में कई बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है. इस दौरान पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दे रही थी. वहीं जब मीडिया की टीम वहां कवरेज करने पहुंची तो पुलिस ने ईटीवी भारत के संवाददाता का मोबाइल छीनकर धमकी भी दी.