खंडवा।पुलिस लगातार लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दे रही है. वहीं इस दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती भी बरत रही है. ऐसे लोग जो शहर में घूमते पाए जा रहे हैं. उन्हें पुलिस घरों में ही रहने और बाहर नहीं निकलने की समझाइश दे रही है.
लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई, उठक-बैठक लगवा रही पुलिस - इतवारा बाजार
बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को पुलिस ने समझाइश दी है कि वो लोग अपने घरों में रहे जब तक कोई जरूरी काम न हो तब तक घर से निकलें.
![लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई, उठक-बैठक लगवा रही पुलिस Police is getting a sit-up](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6590750-thumbnail-3x2-jay-corona.jpg)
उठक-बैठक लगवा रही पुलिस
उठक-बैठक लगवा रही पुलिस
रविवार को लॉकडाउन के 5वें दिन जिला प्रशासन ने बाजारों का स्थान परिवर्तन कर दिया. शहर का इतवारा बाजार, बुधवारा सब्जी, सराफा सब्जी बाजार, तीनों स्टेडियम ग्राउंड में लगे हुए हैं. जिसका समय सुबह 8 से 1 बजे तक रखा गया. वहीं शाम 6 से 8 बजे तक दूध की दुकानें खुली रहेंगी. दरअसल शहर के इतवारा बाजार के साथ ही बुधवारा बाजार और सराफा बाजार के सभी सब्जी और फल विक्रेताओं ने यहां दुकानें लगाईं और यहीं से लोगों ने फल और सब्जियों की खरीदी की.
Last Updated : Mar 30, 2020, 9:52 AM IST