खंडवा। देर रात कोतवाली पुलिस ने गोवंश से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है. पुलिस को ये कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली. बताया जा रहा कि, जब पुलिस ने कंटेनर को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने ट्रक की रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर 25 गोवंश को बरामद कर लिया है. वहीं चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने गौ- तस्कर गिरोह का किया खुलासा, गोवंश से भरा कंटेनर जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार - khandwa latest news
खंडवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है, इसके साथ ही चार आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं. बताया जा रहा है कि, ये लोग गोवंश को महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे.
![पुलिस ने गौ- तस्कर गिरोह का किया खुलासा, गोवंश से भरा कंटेनर जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार Police caught the cow filled container](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8033020-48-8033020-1594800449578.jpg)
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र में गौवंश से भरे एक कंटेनर के हरसूद रोड़ की ओर जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. कंटेनर चालक ने चालाकी दिखाते हुए इंदिरा चौक से तेज गति से वाहन को दौड़ा कर हरसूद रोड़ की ओर ले जाने लगा, जिसके बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर एसपी के बंगले की दीवार में जा घुसा. पुलिस ने कंटेनर जब्त करने के साथ ही 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया हैं. कंटेनर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था. कोतवाली पुलिस द्वारा कंटेनर को जब्त करके आगे की जांच की जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि, कंटेनर से 24 बछड़ों और 1 गाय मिले हैं, जिनमें से 3 बछड़ों की मौत हो गई है, बाकी को गौशाला भेज दिया गया है.