मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह के दो बदमाश, कई वारदतों को दे चुके हैं अंजाम - बाइक चोर गिरोह

खंडवा में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं.

Two bike thieves arrested
दो बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 3:30 PM IST

खंडवा। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास करीब एक दर्जन बाइक और 50 हजार रुपए भी जब्त किए हैं. आरोपियों ने बड़वाह और आसपास के शहरों से 2 दर्जन से अधिक बाइक चोरी की वारदातों को करना कबूल किया हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है.

दो बाइक चोर गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए, पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने बताया कि, बीते 2 फरवरी को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अनाज मंडी से एक बाइक चोरी हुई थी. जिसकी शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब मिली.
शिवदयाल सिंह ने बताया कि, आरोपी ओमकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं के बैग और बाइक की चोरी करते थे और एक साथी मोनू इन बाइकों को बेचने का काम करता था. पुलिस ने इससे पहले मांधाता थाना क्षेत्र से एक अन्य आरोपी जगन्नाथ सोनकर को गिरफ्तार किया था. पुलिस फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों के साथियों की तलाश में जुटी है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details