खंडवा। पुलिस ने दिल दहलाने वाली एक घटना का खुलासा किया है, शुक्रवार को खंडवा के साई नगर कॉलोनी में बोरी में बंधी महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. कोतवाली पुलिस ने इस सनसनीखेज मर्डर का 6 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी मां के ताने सुनकर इतना परेशान हो गया था कि उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर कत्ल की साजिश रच डाली.
'क्राइम पेट्रोल' देख बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, पड़ोसी के CCTV ने उगला राज - बेरोजगार
खंडवा में पुलिस ने साई नगर क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में उसके बेटे को गिरफ्तार किया है, जिसने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर मां की हत्या की साजिश रची थी.
शुक्रवार को साई नगर क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी ही मां का कत्ल कर दिया. आरोपी साई नगर कॉलोनी में अपनी पत्नी और मां-बाप के साथ रहता था, वो बेरोजगार था. काम नहीं करने को लेकर अक्सर उसे मां ताने देती थी. जिसके चलते आए दिन मां-बेटे में विवाद होता रहता था. जिससे परेशान होकर बेटे ने अपनी मां को मोगरी से सिर पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया.
शुक्रवार रात लाश को ठिकाने लगाने के लिए शव बोरी में भरकर ले जा रहा था, तभी कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में आरोपी कैद हो गया. पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल देखकर कत्ल की साजिश रची थी. पहले उसने मोगरी से मां का कत्ल किया, फिर 2-3 दिनों तक घर में ही शव को छिपाए रखा, शुक्रवार की रात लाश को बोरी में भरकर नाले के किनारे फेंक दिया. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो पूरा माजरा साफ हो गया.