खंडवा। खंडवा पहुंचे पीएम मोदी ने सीएम कमलनाथ पर जोरदार हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिख दंगों के आरोपी को मध्यप्रदेश का सीएम बना दिया. पीएम मोदी ने कमलनाथ के पंजाब का प्रभारी बनाए जाने पर हुए विरोध का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस में ही इस बात को लेकर असंतोष उभरा जिसके बाद कमलनाथ को पंजाब के प्रभारी के पद से कांग्रेस को हटाना पड़ा था.
पीएम ने कहा कि एक तरफ में अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के साथ के आपके समक्ष हूं, तो दूसरी तरफ महामिलावटी छूट-प्रपंच के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं मैरें साथ मेरें काम है और उनके साथ उनके कारनामें है. पीएम ने कहा कि आपका प्यार इतना हम आपको रोक भी नहीं सकते हैं. पीएम ने कहा कि आपने तीसरे चरण के मतदान के बाद आपने विपक्षियों का चेहरा देखा है. तीसरे चरण के बाद ही उन्हें पता चल गया है कि क्या होने वाला है.
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि दस दिन में अगर किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो हम सीएम बदल देगे. लेकिन किसी कर्ज माफ नहीं हुआ ये कांग्रेस की वादाखिलाफी की जीती जागती मिसाल हैं. मोदी ने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग को ठगने का काम कर रही है. हम हर किसान सालना पैसे देने की योजना चला रहे हैं, लेकिन एमपी की कांग्रेस सरकार ने किसानों की लिस्ट तक नहीं भेजी है. उन्होंने कहा कि जब तक मोदी है, तब तक आपके अधिकार आपसे कोई नहीं छीन सकता है. पिछले पांच वर्षों में हमने जीजान से देश और आदिवासी वर्ग के लोगों के लिए हमने काम किया है. पीएम ने कहा कि हम अपनी धरोहरों के सहेजने का काम रहे हैं. खंडवा की भी सभी ऐतहासिक धरोंहरों को सहेजा जाएगा. जबकि मुद्रा योजना से हम देश के सभी युवा वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा.