खंडवा। विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सियासत का पारा इस कदर बढ़ा है कि इसके आगे निमाड़ की गर्मी भी फिकी है. खंडवा में आमसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथो लिया. कर्नाटक और राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधाते हुए बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा कि ''मध्य प्रदेश को विकास की नई उचाई पर पहुंचाना है तो प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएं.
38 मिनिट के भाषण में कांग्रेस पर प्रहार: प्रधानमंत्री की सभा का आयोजन छैगांवमाखन में हुआ. यहां निमाड़ की 12 विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहे. मंच से प्रधानमंत्री ने अपने 38 मिनिट के भाषण में कांग्रेस पर प्रहार किए. उन्होंने देश व मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दौर को याद दिलाने की कोशिश की. खासकर इस बार पहली बार वोट करने वाले युवाओं को कांग्रेस के दौर के बारे में बताया. लोगों से कहा कि ''बच्चों को बताए उन्होंने कांग्रेस शासन में किस तरह के दिन काटे हैं.''
कांग्रेस में प्रतियोगिता चलती हैं:कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''कांग्रेस यहां नजर गड़ाए बैठी है. उनको बस सरकार आने का इंतजार है, कि कब वो एमपी को वापस लूटना शुरू करें. क्योंकि देश की सत्ता से 10 दस साल से दूर है और अब लोकसभा चुनाव पर उनकी नजर है. वो चाहते हैं कि एमपी में कैसे भी बस सरकार ले आए फिर यहां करप्शन कर के अपनी पार्टी के नेताओं को मजबूत करेंगे. उनका मकसद है, कि एमपी से ट्रैक्टर भर–भरकर लूट करनी है.'' कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ''कांग्रेस में प्रतियोगिता चलती हैं कि सीएम ज्यादा लूटेगा या डिप्टी सीएम ज्यादा लूटेगा, आपने कर्नाटक में देखा ही होगा.''