मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात से शादी समारोह में खंडवा पहुंचे लोग लॉकडाउन के चलते फंसे, सरकार से लगाई गुहार - खंडवा न्यूज

कोरोना संक्रमण का असर देश के हर क्षेत्र में पढ़ रहा है. चाहे उद्योग हो व्यापार हो या शादी समारोह हो. खंडवा में एक दूल्हे ने अपनी शादी की चाहत को लेकर गुजरात और महाराष्ट्र से मेहमानों को निमंत्रण दिया लेकिन लॉकडाउन के चलते शादी भी कैंसल हो गई और अब मेहमानों के घर जाने के लाले पड़ रहे हैं.

People who arrived
कोरोना संक्रमण का असर

By

Published : Apr 7, 2020, 3:18 PM IST

खंडवा।कोरोना संक्रमण का असर देश के हर क्षेत्र में पढ़ रहा है. चाहे उद्योग हो,व्यापार हो या शादी समारोह हो. खंडवा में एक दूल्हे ने अपनी शादी को लेकर गुजरात और महाराष्ट्र से मेहमानों को निमंत्रण दिया लेकिन लॉकडाउन के चलते शादी भी कैंसल हो गई और अब मेहमानों के घर जाने के लाले पड़ रहे हैं. गुजरात के ऐसे ही 25 से 30 लोगों ने वहां के सीएम विजय रूपाणी से मदद की गुहार लगाई है.

कोरोना संक्रमण का असर

दरसअल यह लोग एक शादी में शामिल होने मध्यप्रदेश के खंडवा आए थे, जहां लॉकडाउन के चलते ये लोग यहीं फंस गए. अब उन लोगों के सामने रहने और खाने का संकट मंडराने लगा है. ऐसे में ये अपने घर वापस जाना चाहते हैं. इसीलिए इन लोगों ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से मदद की अपील की है. इधर दूल्हा हाथ जोड़कर कह रहा है की दुल्हन तो बाद में भी ले आऊंगा लेकिन मेहमानों को उनके घर पहुंचाने का इन्तजाम कर दिया जाए.

खंडवा के खेड़ापति हनुमान मंदिर क्षेत्र की तंग और सकरी गली में बैठे ये लोग लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं. ये अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गुजरात और महाराष्ट्र से आए थे दरअसल यहां रहने वाले जावेद खान का निकाह भोपाल में 25 मार्च को होना था. मेहमान 21 मार्च से ही घर आ गए और अचानक 24 मार्च की रात पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. फिलहाल यहां शादी में आकर फंसे मेहमान अपने अपने घर जाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details