खंडवा। हैदराबाद में आर्मी ट्रेनिंग ऑफिसर रंजीत वास्कले नेपानगर में युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं, उन्होंने नेपा नगर में एक मुहिम भी चलाई है, फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज मुहिम के तहत वो लोगों को जागरूक कर रहे हैं.पंधाना नगर के आरूद रोड स्व. दादा अमृत ग्राउंड पर सुबह जो बच्चे मॉर्निंग वॉक ,स्पोर्ट्स गेम ,फुटबॉल, रनिंग, आर्मी की तैयारी, फिजिकल ट्रेनिंग की तैयारी कर रहे हैं. उन्हे रंजीत ट्रेनिंग दे रहे हैं.
फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज - Khandwa
नेपानगर तहसील के ग्राम सैलाना से आए रंजीत वास्कले वर्तमान में हैदराबाद में आर्मी ट्रेनिंग ऑफिसर है, जो रोज ग्राउंड पर बच्चों को आर्मी और फिजिकल एक्ससाइज की ट्रेनिंग दे रहे हैं.
नेपानगर तहसील के ग्राम सैलाना से आए रंजीत वास्कले वर्तमान में हैदराबाद में आर्मी ट्रेनिंग ऑफिसर है, उन्होंने कहा कि चाहे योग हो या बैटमिंटन, टेनिस हो या फुटबाल, कराटे हो या कबड्डी, जो भी आपको पसंद आए, कम से कम 30 मिनट रोज करिए.
ग्राम डूल्हार फाटा के जितेंद्र मोरे जिनका हाल ही में एसएससी जीडी पैरामिलिट्री फोर्स में चयन हुआ उनके द्वारा भी बच्चों को मोटिवेट किया गया, युवा कल्याण विभाग ब्लॉक पंधाना के प्रमुख प्रकाश मुजाल्दे उपस्थित रहे, सभी ने मिलकर ग्राउंड पर सारे बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई.