मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी की सप्लाई नहीं होने पर फूटा लोगों का गुस्सा, नगर निगम पहुंच कर जताया विरोध, पार्षद पति ने दी आत्मदाह की धमकी - खंडवा

इन दिनों खंडवा शहर भी जल संकट की मार झेल रहा हैं. कई वार्डों में 10 दिन बीत जाने के बाद भी पानी नही आ रहा हैं, पानी की समस्या को लेकर शहर के सरोजिनी नायडू वार्ड के पार्षद पति शकील खान महिलाओं सहित नगर निगम पहुंचे और हंगामा करने लगे. साथ ही आत्मदाह की धमकी भी दे दी.

नगर निगम में हंगामा करते लोग

By

Published : Apr 19, 2019, 9:09 PM IST

खंडवा। गर्मी की शुरुआत होते ही प्रदेश में जल संकट का स्थिति भी उत्पन्न हो गई है. इन दिनों खंडवा शहर भी जल संकट की मार झेल रहा हैं. कई वार्डों में 10 दिन बीत जाने के बाद भी पानी नही आ रहा हैं. इसी बीच गुरुवार शाम शहर के सरोजिनी नायडू वार्ड के पार्षद पति शकील खान महिलाओं सहित पानी की समस्या को लेकर नगर निगम पहुंचे और हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने पानी नहीं दिए जाने पर आत्मदाह की धमकी भी दे दी.

दरअसल, शहर में जल आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन को रिपेयर करने के बाद भी बार-बार फूट पाइप लाइन फूट रही हैं. इसके साथ ही बिजली के फॉल्ट की वजह से सप्लाई प्रभावित हो रही हैं. लगातर कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से परेशान सरोजिनी नायडू वार्ड के पार्षद पति शकील खान ने कहा कि वे लोग पानी के लिए 15 दिन से परेशान हैं, न कमिश्नर सुनते हैं और ना ही अधिकारी सुनते हैं. 5 हजार आबादी वाले वार्ड में सिर्फ 5 टैंकर दिए जाते हैं.

नगर निगम में हंगामा करते लोग

वहीं कांग्रेस पार्षद अहमद पटेल ने कहा पूरे लोग पानी के लिए परेशान हैं, उन्होंने इस सबके लिए महापौर सहित बीजेपी की परिषद और अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. इस योजना में बीजेपी पर भ्रष्टाचार करना का आरोप भी लगाया है. उनका कहना था कि स्टील की जगह प्लास्टिक का पाइप लगा दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम ने जांच के बाद इस पर कार्रवाई करने की बात कही है.

निगमायुक्त हिमांशु सिंह कहना है कि 12 अप्रैल की रात पाइप लाइन फूटने से सप्लाई रोकी गई थी, उसे ठीक करने में 19 घंटे लगे और सोमवार को हमने 8 घंटे तक सप्लाई दी. जिसके बाद फिर से लाइन में ब्रेक हुआ. लेकिन अब उसे कांक्रीट कर दिया हैं और शहर में बारी-बारी से सप्लाई किया जाएगा. लेकिन निगमायुक्त का कहना एक साथ पूरे शहर में सप्लाई नहीं की जा सकती. जबकि इस योजना में 24 घंटे पानी देने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details