मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

POS मशीन का सर्वर डाउन होने से नहीं मिल रहा राशन, परेशान हो रहे लोगों में भारी नाराजगी - खंडवा

शहर के शासकीय राशन की दुकान पर POS मशीन का सर्वर डाउन होने से महीने में मिलने वाला राशन नहीं मिल पा रहा है. जिससे लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.

POS मशीन का सर्वर डाउन होने से नहीं मिल रहा राशन

By

Published : Jul 11, 2019, 8:46 AM IST

खंडवा। शासकीय राशन की दुकान पर प्वॉइंट ऑफ सेल यानि पीओएस मशीन खराब होने से लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. इससे लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. राशन नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने पुराने तरीके से राशन देने की मांग की है.

POS मशीन का सर्वर डाउन होने से नहीं मिल रहा राशन


बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर के बंगाली कॉलोनी स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन का सर्वर डाउन होने के चलते बीते 3 दिनों से लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. गुरबत की जिंदगी बसर कर रहे गरीब लोग जो दिनभर की मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं, अब तकनीक की नाकामी का शिकार हो रहे हैं. अब गुस्साए लोगों ने प्रशासन से फिर से पुराने तरीके से रजिस्टर में एंट्री करवाकर राशन दिए जाने की मांग की है.


लोगों की समस्या पर जिले के खाद्य आपूर्ति अधिकारी आर के शुक्ला ने लोगों से धैर्य रखने की सलाह दी है. उनका कहना है कि उन्होंने इस समस्या को शासन स्तर पर बता दिया है. दुकानदारों और उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी की जानकारी उन्होंने अधिकारियों को दे दी है. खाद्य आपूर्ति अधिकारी आर के शुक्ला ने कहा कि समस्या पर बहुत गंभीरता से विचार किया जा रहा है और दो या तीन दिनों के अंदर समस्या का समाधान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details