मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते रंगेहाथों पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस को देख चबाने लगा नोट - Patwari of Surgaon Banjari

खंडव जिले के सुरगांव बंजारी में पदस्थ पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने जमीन के नामांतरण के बदले चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. तो वहीं मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने लोकायुक्त पर कार्रवाई के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया है.

patwari-caught-red-handed-taking-4-thousand-bribes
रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया पटवारी

By

Published : Jan 21, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 7:54 PM IST

खंडवा।लोकायुक्त की टीम ने सुरगांव बंजारी में पदस्थ पटवारी को जमीन के नामांतरण के लिए चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. वहीं मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने लोकायुक्त पर कार्रवाई के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया है.

रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया पटवारी

दरअसल, फरियादी मांगीलाल प्यासे ने पटवारी की शिकायत इंदौर लोकायुक्त से की थी. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने खंडवा स्थित बाहेती कॉलोनी में पटवारी राकेश धात्रक के यहां छापा मारा. जिसमें पटवारी फरियादी से 4 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान आरोपी पटवारी द्वारा नोट चबाने की कोशिश करने पर लोकायुक्त की टीम और पटवारी के बीच झूमाझटकी भी हुई. जिस पर पटवारी संघ ने लोकायुक्त की टीम पर पटवारी से मारपीट का आरोप लगाया गया है.

पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी सैनी ने कहा कि, लोकायुक्त को मारपीट करने का अधिकार नहीं हैं. वहीं लोकायुक्त के इंस्पेक्टर ने मारपीट के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि, नोट चबाने से बचाने के लिए स्वाभाविक प्रक्रिया अपनाई गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jan 21, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details