खंडवा।सोमवार को जिले के पंधाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम दांगोरे ने बढ़िया खारवा गांव में गौशाला के लिए भूमि पूजन किया. कुल 98 लाख रुपए की लागत से गौशाला का निर्माण किया जाएगा, जिसमें कुल 29 लाख रुपए की लागत से गौशाला के लिए चारा गृह, चौकीदार और कार्यालय कक्ष बनाया जाएगा, जबकि चरागाह के लिए भी स्थान छोड़ा जाएगा, बाकि के पैसे से गौशाला का संचालन किया जाएगा.
गौशाला निर्माण के लिए पंधाना विधायक ने किया भूमि पूजन - Pandhana MLA Ram Dangore
खंडवा के बढ़िया खारवा गांव में 98 लाख रुपए लागत से बनने वाले गौशाला का भूमि पूजन पंधाना विधायक राम दांगोरे ने सोमवार को किया.
भूमि पूजन करते पंधाना विधायक
दांगोरे ने बताया कि गौरक्षा के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं और अवैध गोवंश तस्करी के खिलाफ हर दूसरे दिन किसी न किसी प्रकार की कार्रवाई कर रहे हैं. गांव में गौशाला बन जाने से गांव में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होगा. साथ ही ग्रामीण जनता इसमें अपना समय दान कर सकेगी.