खंडवा। आवाज के जादूगर किशोर कुमार के जन्मदिन से पहले किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच ने गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया. बीते दिनों प्रतियोगिता का सेमीफाइनल हुआ, जिसमें तीन अलग-अलग वर्गों के प्रतिभागी अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर फाइनल में पहुंचे.
किशोर की याद में हुई गायन प्रतियोगिता, प्रतिभागियों ने गाए एक से बढ़कर एक नगमे - सांस्कृतिक प्रेरणा मंच खंडवा
जिले में किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच ने गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी गायिकी का जौहर दिखाया.
प्रतिभागियों ने गाए किशोर कुमार के नगमे
जिले में किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच प्रति वर्ष गायन में उभरते सितारों को एक मंच देता है. जिसमें निमाड़ के आसपास के लोग शिरकत करते हैं. बीते दिन प्रतियोगिता का सेमीफाइनल हुआ, जिसमें सुरों का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. तीन जजों ने टॉप 10 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए चुन लिया है.
मशहूर गायक के जन्मदिन के एक दिन पहले इस प्रतियोगिता का फाइनल होगा, जिसमें सभी फाइनलिस्ट अपनी गायिकी का जौहर दिखाएंगे.
Last Updated : Aug 3, 2019, 8:00 AM IST