मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लॉकडाउन में रियायत मिलते ही खंडवा में खुले बाजार, लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Jun 2, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 3:39 PM IST

खंडवा में भी लंबे समय बाद लॉकडाउन से रियायत मिलने के बाद बाजार खुले. लेकिन पहले ही दिन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. बाजारों में भीड़ देखी गई.

khandwa news
खंडवा न्यूज

खंडवा।लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद आज खंडवा में भी बाजार खुले और सड़कों पर चहल-पहल दिखाई दी. लेकिन इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. प्रशासन ने ऑड-ईवन फार्मूले से शहर में बाजार खोलने के निर्देश दिए हैं.

खंडवा में भी खुले बाजार

खंडवा में लॉकडाउन के चलते 2 महीने से अधिक समय के बाद 72 वें दिन आज प्रशासन के निर्देश पर बाजार खुले. ऑड ईवन फार्मूले से खोली गई दुकानों को एक-एक दिन खोलने का मौका मिलेगा. लेकिन पहले ही दिन बाजार में जमकर भीड़ दिखाई दी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया. स्थानीय लोगों की अपील है कि प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जरुरी कदम उठाने होंगे.

लोगों ने नहीं रखा सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान

भले ही खंडवा में बाजार खोल दिए गए हों. लेकिन फिलहाल लोगों को प्रशासन ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. क्योंकि खंडवा में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है. ऐसे में यहां सावधानी बरतनी जरुरी है. फिलहाल लंबे समय बाद खंडवा में चहल-पहल नजर आई. लोगों ने भी प्रशासन की ओर से मिली छूट के बाद खरीददारी की और जरुरी काम भी निपटाए. लेकिन इन सबके दौरान छूट लोगों से लगातार नियमों के पालन की अपील की जा रही है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details