खंडवा। खंडवा में गुरुवार रात मिली कोरोना के भेजे गए सैम्पल में एक रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई. जिले में एक पॉजिटिव बढ़ने से अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 236 हो गई है. जहां 15 एक्टिव मरीज जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. वहीं 12 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.
खंडवा में एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज, 236 हुई कुल संक्रमितों की संख्या
खंडवा में एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है. जिसकी रिपोर्ट गुरूवार रात प्राप्त हुई. वहीं अब जिले में कोरोना पॉजीटिवों की संख्या 236 हो गई है, जबकि 209 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
खंडवा में एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज
भोपाल मेडकिल कॉलेज से गुरुवार रात 22 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इसमें से 21 की रिपोर्ट नेगेटिव आईं, वहीं 1 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई. पॉजिटिव मरीज खंडवा के सन्मति नगर का बताया जा रहा है. इसके साथ ही खंडवा मेडकिल कॉलेज से 20 रिपोर्ट में सभी नेगेटिव मिली हैं. जिले में कोरोना के 236 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. वहीं जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार 21 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.