मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा: अधिकारियों ने ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन का किया निरीक्षण - मुख्य सर्तकता अधिकारी एके श्रीवास्तव

मुख्य सर्तकता अधिकारी एके श्रीवास्तव, एनएचपीसी और एनएचडीसी ने ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन का निरीक्षण किया.

inspection of Omkareshwar power station
ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन का निरीक्षण

By

Published : Oct 24, 2020, 3:15 PM IST

खंडवा। ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन का एक दिवसीय दौरा करने के लिए शुक्रवार को मुख्य सर्तकता अधिकारी एके श्रीवास्तव, एनएचपीसी सहित एनएचडीसी पहुंचे, जहां
मौजूदा अधिकारियों के द्वारा परियोजना का निरीक्षण किया गया.

पढ़े:कम दामों पर बिजली बनाने में सतपुड़ा पॉवर प्लांट आगे, इतने रूपये में तैयार होती है एक यूनिट बिजली

मुख्य सर्तकता अधिकारी एके श्रीवास्तव, एनएचपीसी और एनएचडीसी के ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन पहुंचने पर सबसे पहले महाप्रबंधक (परियोजना प्रमुख) प्रशस्त कुमार दीक्षित सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया. ओकारेश्वर पॉवर स्टेशन में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया.

इस अवसर पर पॉवर हाउस और डैम का निरीक्षण करने के बाद एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित कर पॉवर स्टेशन में किए जा रहे सतत् विद्युत उत्पादन सहित विभिन्न प्रकार के रखरखाव की तारीफ की गई. साथ ही सभी कार्मिकों से लगातार अपने प्रयास जारी रखने के लिए अपील भी की गई. इस दौरान एनएचडीसी सर्तकता अधिकारी पराग सक्सेना और पॉवर स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details