मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'पाप' छिपाने के लिए कूड़ेदान में फेंका नवजात का शव - Newborn's body dumped

खंडवा के लोहारी नाका क्षेत्र के कचरे की पेटी में नवजात बालिका का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. किसी ने नवजात का शव कचरे की पेटी में फेंक दिया था. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है.

Newborn's dead body found in garbage box
कचरे की पेटी में मिला नवजात का शव

By

Published : Feb 12, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 9:13 PM IST

खंडवा। इसे एक मां की क्रुरर्ता नहीं ताे ओर हो क्या कहेगें. जिसने गर्भ छुपाने की नियत से अपने कलेजे के टुकड़े को कचरे की पेटी में फेंक दिया. खंडवा के लोहारी नाका क्षेत्र के कचरे की पेटी में नवजात बालिका का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. किसी ने नवजात का शव कचरे की पेटी में फेंक दिया था. दो युवकों ने शव देखने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी. मर्ग कायम कर पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है.

कचरे की पेटी में मिला नवजात का शव
  • शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे लोहारी नाका क्षेत्र में रेलवे की पटरियों के किनारे कचरे की पेटी के पास दो युवक पहुंचे. यह युवक पेटी में कुछ तलाशने पहुंचे थे. यहां बालिका का शव देखते ही उनके होश उड़ गए. कुछ ही देर में बालिका का शव मिलने की बात पुरे क्षेत्र में फैलते ही यहां भीड़ लग गई. इस बीच कोतवाली थाने से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि नवजात बालिका का शव फेंकने वाले को तलाश किया जा रहा है. इस मामले में अज्ञात आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया गया है. बालिका का शव मिलने के साथ क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है.

यह भी देखेः'जल्लाद' बनी मां! एक मासूम की छाती पर रखा पैर तो दूसरे को मारी लात

Last Updated : Feb 12, 2021, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details