मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाड़ियों के बीच लावारिस अवस्था में मिली नवजात बच्ची, लोगों पहुंचाया अस्पताल - खंडवा न्यूज

खंडवा जिले की खालवा तहसील में लावारिस अवस्था में कपड़े में लपेटी हुआ तीन दिन की नवजात बच्ची मिली है. जिसे लोगों ने खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

झाड़ियों के बीच लावारिस अवस्था में मिली नवजात बच्ची

By

Published : Sep 22, 2019, 12:07 AM IST

खंडवा। जिले की खालवा तहसील में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर देखने को मिली. जहां राजपुरा और सिरपुर गांव के बीच सड़क के किनारे झाड़ियों में तीन दिन की नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी हुई मिली है. बच्ची के रोने की अवाज सुनकर उसे देखा. ग्रामीणों ने बच्ची को खालवा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से बच्ची को जिला अस्पताल खंडवा रेफर कर दिया गया.

झाड़ियों के बीच लावारिस अवस्था में मिली नवजात बच्ची

बच्ची को गंभीर अवस्था में खालवा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई भेज दिया गया. बच्ची का इलाज कर रहे डॉ. कृष्णा वास्केल ने बताया कि नवजात बच्ची को बुरी अवस्था में यहां लाया गया था. शरीर पर घाव के कई निशान हैं. उसका वजन भी सवा दो किलो हैं. फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा हैं.

वहीं जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में पिछले दिनों एक महिला द्वारा गंभीर अवस्था में नवजात बच्ची को इलाज के लिए लाया गया था. लेकिन महिला उसे छोड़कर चली गयी और वापस लौटकर नहीं आई. अब इन दोनों बच्चियों के बारे में लोगों को जानकारी लगी तो उन्हें गोद लेने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details