मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में मिला नया कोरोना पॉजिटिव, अब तक 36 लोग संक्रमित

खंडवा में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, शनिवार को गणेश तलाई क्षेत्र में 50 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद इस क्षेत्र को कन्टेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया है.

New corona positive found in Khandwa
खंडवा में मिला नया कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 26, 2020, 11:20 AM IST

खंडवा। खंडवा के गणेश तलाई क्षेत्र में 50 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी एस चौहान ने बताया कि महिला इंदौर में अपना इलाज करा रही थी, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही खंडवा में अब तक 36 कोरोना संक्रमित मामले आ चुके हैं, जबकि 12 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं.

महिला के संक्रमित होने के बाद क्षेत्र को कन्टेंटमेंट एरिया घोषित किया गया है. कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि गणेश तलाई क्षेत्र को एपी सेंटर मानते हुए क्षेत्र के सभी घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र अनुसार कराया जाएगा. कंटेन्मेंट क्षेत्र के सर्विलांस के लिए अधिकारियों का दल गठित किया गया है. यहां इंसिडेंट कमांडर के रूप में एसडीएम संजीव पांडे तैनात रहेंगे. उनके साथ राजस्व अधिकारी तहसीलदार प्रताप सिंह अगास्या, नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे और नगर निगम के आयुक्त हिमांशु सिंह को भी तैनात किया गया है.

कंटेन्मेंट एरिया में पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. क्षेत्र के सभी निवासियों को घर में रहने की सलाह दी गई है. क्षेत्र में कर्फ्यू के आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा, जिले में फिलहाल 338 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 220 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तो 36 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 83 की रिपोर्ट आना बाकी हैं, जिले में अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details