खंडवा। कोरोना से जूझ रहे खंडवा में कलेक्टर अनय द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने नई जोड़ी के रूप में ने जिम्मा संभाला है. खंडवा आते ही कलेक्टर अनय द्विवेदी ने कुछ नए फैसले लिए हैं. इसके चलते अब कंटेंनमेंट एरिया का दायरा कम हो जाएगा. वहां के लोगों को दैनिक जरूरत की सभी चीजें मुहैया कराई जाएंगी. साथ ही कंटेंनमेंट एरिया में सख्ती बढ़ेगी. जिसके चलते इन क्षेत्रों के अंदर निगरानी टीम गठित की जा रही हैं. अंदर किसी भी प्रकार की गतिविधि ना हो, इसका ध्यान रखा जाएगा.
कलेक्टर अनय द्विवेदी ने शहर के लिए लॉकडाउन के बीच कंटेंनमेंट क्षेत्रों को लेकर नए फैसले हैं. जिसके चलते अब कंटेंनमेंट क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति बाहर नही जा सकेगा. ऐसा करने पर सम्बंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सिर्फ अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई प्रशासन की बनाई गई 3 सदस्यों की टीम द्वारा पूरी कराई जाएगी. वहीं कंटेनमेंट क्षेत्रों में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की पूरी जानकारी रखी जाएगी.