बालवाडी स्थित भवानी चौक माता मंदिर में हुए विविध आयोजन, भोग के बाद गूंजे मधुर भजन - छप्पन भोग का आयोजन
11:23 October 17
बालवाडी स्थित भवानी चौक माता मंदिर में हुए विविध आयोजन, भोग के बाद गूंजे मधुर भजन
खंडवा। जिले में ओंकारेश्वर बजरंग सेना महिला मोर्चा की महिलाओं के द्वारा अधिक मास में सतत चल रहे ॐ नमो भगवते वासुदेवाय के अखंड मंत्र के जाप का आज शुक्रवार समापन किया. इस अवसर पर स्थानिय बालवाडी क्षेत्र में स्थित भवानी चौक पर मां दुर्गा मंदिर में महिला भजन मण्डली द्वारा छप्पन भोग लगाया गया.
बजरंग सेना महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष पुष्पा पटेल ने बताया की मां दुर्गा भजन मण्डली के तत्वावधान में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर बजरंग सेना नगर उपाध्यक्ष जीवन बाई सत्संग प्रमुख उषा शर्मा सहित मां दुर्गा भजन मंडली की बहने बडी संख्या में उपस्थित रही. पुरषोत्तमासी अमावस्या पर महिला मण्डल द्वारा लगाया मां भगवती को छप्पन भोग लगाया गया.