मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Narmada Jayanti 2023: तीर्थनगरी में नर्मदा जयंती का उल्लास, चुनरी यात्रा, दुग्धाभिषेक और महाआरती का आकर्षक नजारा

By

Published : Jan 28, 2023, 5:19 PM IST

मां नर्मदा जंयती पर नर्मदा घाटों और किनारे बसे शहरों, मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उंमड़ी. जयंती के मौके पर जगह-जगह मां नर्मदा की आरती की गई. खंडवा में 251 लीटर दूध से मां नर्मदा का अभिषेक किया गया.

Narmada Jayanti 2023
नर्मदा जयंती न्यूज

खंडवा।मां नर्मदा जयंती को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है. नर्मदा नदी के किनारे बसे सभी जिलों ,तीर्थ स्थलों में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने मां नर्मदा के घाटों में स्नान कर पूजन किया. देर रात तक पूजन और अभिषेक का दौर चलता रहेगा. ओंकारेश्वर-ममलेश्वर की नगरी में नर्मदा जयंती पर दोपहर मां नर्मदा की जन्म आरती हुई. इस मौक पर 251 लीटर दूध से अभिषेक और हलवे की प्रसादी का वितरण किया गया. पंडित गोपाल दुबे के आचार्यत्व में नर्मदा युवा संगठन द्वारा नर्मदा घाट पर पूजन और गोमुख घाट पर महाआरती की जा रही है. नर्मदा जयंती पर घाट पर दीप प्रज्जवलित किए गए हैं.

मां नर्मदा जयंती पर निकाली गई मां नर्मदा की चुनरी यात्रा

नर्मदा घाटों पर जनसैलाब: ओंकारेश्वर के विभिन्न संगठनों और आश्रमों में भी नर्मदा जयंती को लेकर कार्यक्रम और भंडारों का आयोजन हो रहा है. अन्नपूर्णा आश्रम में स्वामी सच्चिदानंद गिरी महाराज के सानिध्य में नर्मदा संगठन के भक्तों के द्वारा पूजन, अभिषेक किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पर्व को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. 300 से अधिक पुलिस कर्मी घाटों पर और मंदिर में तैनात हैं. नरसिंहपुर जिले में भी नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर जगह जगह मां नर्मदा की चुनरी यात्रा निकाली जा रही है.

Narmada Jayanti 2023: नर्मदा जयंती पर भव्य महाआरती, श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र

अमरकंटक में श्रद्धालुओं का सैलाब: मां नर्मदा जयंती, नर्मदा नदी के उद्गम स्थल पवित्र धाम अमरकंटक अनूपपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. अमरकंटक पहुंचकर पवित्र कुंड में स्नान करने के लिए हजारो भक्त पहुंचे. दूसरे पहर की पूजा नर्मदा मंदिर के समक्ष उद्गम स्थल पर हुई. इस दौरान हजारों श्रद्धालु पूजन आरती के दौरान मौजूद रहे. खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह ,सांसद हिमाद्री सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना सहित अन्य नर्मदा भक्त मौजूद रहे. मंदिर के प्रमुख पुजारियों द्वारा माता नर्मदा का विशेष श्रृंगार, अभिषेक, पूजन के साथ आरती संपन्न कराई गई. इस पूजा के साथ ही मंदिर प्रांगण में 251 कन्याओं का विधिवत परंपरागत तरीके से कन्या पूजन कराया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details