मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नंदकुमार सिंह चौहान ने रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफॅार्म का किया भूमिपूजन, नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का भी हुआ लोकार्पण - खंडवा

खंडवा के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने नए प्लेटफॅार्म का भूमिपूजन किया. इसी के साथ उन्होंने सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का भी लोकार्पण किया.

नए प्लेटफॅार्म का भूमिपूजन करते नंदकुमार सिंह चौहान

By

Published : Feb 20, 2019, 12:41 PM IST

खंडवा। खंडवा के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने नए प्लेटफॅार्म का भूमिपूजन किया. इसी के साथ उन्होंने सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का भी लोकार्पण किया. वहीं भारत को जवाब देने के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर उन्होंने कहा कि यह तो वक्त बताएगा जवाब देने के लिए पाकिस्तान बचेगा भी की नहीं.

नए प्लेटफॅार्म का भूमिपूजन करते नंदकुमार सिंह चौहान

दरअसल, खंडवा स्टेशन, दिल्ली-मुंबई रूट का महत्वपूर्ण स्टेशन है, यह चार रेलवे डिवीजनों का संगम है. 22 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्लेटफार्म के बाद खंडवा रेलवे जंक्शन अपग्रेड हो जाएगा. इस दौरान सांसद नंदकुमार चौहान ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद केंद्र सरकार ने रेलवे के विकास के लिए पर्याप्त धन मुहैया कराया है, उन्होंने कहा कि खंडवा से इंदौर मीटरगेज लाइन थी. इस पर पुराने समय की ट्रेन दौड़ती थी.


केंद्र में मोदी की सरकार आने के बाद खंडवा-इंदौर-अकोला लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने के लिए 12 सौ करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जा चुके हैं. जिसमें खंडवा से इंदौर के लिए भी काम चालू हो गया है. चौहान ने कहा कि ब्रॉडगेज होने के बाद इंदौर सिकंदराबाद डिवीजन की ट्रेनें सीधे खंडवा से होकर गुजरेंगी. साथ ही इस रेलवे जंक्शन से उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक की ट्रेनें उपलब्ध हो सकेंगी.वहीं मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के पास विकास करने के लिए कोई काम नहीं है, इसलिए वह अधिकारी और कर्मचारी के ट्रांसफर में कबड्डी- कबड्डी का खेल खेल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details