मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले नंदकुमार सिंह चौहान, नारायण पटेल को जिताना है विकास की जिम्मेदारी मेरी - khandwa bjp

कांग्रेस विधायक पद से त्यागपत्र देकर भाजपा मे शामिल हुए पूर्व विधायक नारायण पटेल मांधाता क्षेत्र पहुंचे. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान एवं संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावडा के साथ नारायण पटेल ने पुनासा मूंदी हंथिया बाबा मंदिर परिसर में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लिया.

Worker conference
कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद भाजपाई

By

Published : Aug 23, 2020, 8:43 AM IST

खंडवा।सांसद नंदकुमार सिंह चौहान नारायण पटेल को उपचुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार घोषित करते हुए, कार्यकर्ताओं से उन्हें आगामी उपचुनाव में जिताने की अपील की. सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान ने कहा कि नारायण पटेल ने मांधाता क्षेत्र के विकास के लिये एवं भाजपा को मजबूत बनाने के लिये पार्टी मे प्रवेश किया है. इन्होने कांग्रेस के 25 साल के राजनीतिक जीवन को छोड़ा है. अपने घर को फूंककर भाजपा मे प्रवेश किया है. इन्होंने कांग्रेस को परख लिया है कि कांग्रेस नकली सोने की असली दुकान है. इनको पांच साल का पट्टा मिला था इन्होंने विकास के लिये 25 साल की कांग्रेसी राजनीति को ठोकर मारी है. इसलिये अब ये हमारे भाई हैं और हाईकमान ने भी इनका सम्मान करते हुये नारायण पटेल को मांधाता से उम्मीव्दार बनाने का फैसला किया है. इस दौरान उन्होंने नारायण पटेल को जिताने की जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि विकास की गारंटी मेरी रहेगी. इस बंदे की गारंटी मेरी रहेगी क्योंकि स्टेरिंग मेरे हाथ में रहेगा.

कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद भाजपाई

पूर्व विधायक नारायण पटेल ने स्पष्ट किया कि मुझे गद्दार कहकर करोड़ों रूपये लेने के झूठे आरोप लगाकर अपमानित किया जाएगा. क्योकि कांग्रेस घायल है लेकिन उन्हें ऐसे आरोपों से फर्क नहीं पड़ता है. वे कांग्रेस मे उपेक्षित था जनता से जो वायदे किये थे उनको पूरा नहीं किया जा रहा था, इसलिए शिव की शरण में बिना शर्त आए हैं. उन्हें कोई लालच नहीं है सिर्फ मांधाता क्षेत्र के विकास हो. यही उनकी शर्त है.' मुझे उम्मीदवारी की लालच भी नहीं है लेकिन संगठन ने मुझे आदेश दिया है कि आपको चुनाव लड़ना है. इस कारण मैं आपसे सहमति लेने के लिये उपस्थित हुआ हूं. आपका आर्शीवाद मिलेगा तो क्षेत्र में मनमाफिक विकास कार्य करेंगे.’

सम्मेलन मे संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावडा ने कहा कि नारायण पटेल ने कांग्रेस की सेवाओं को त्याग कर भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने भाजपा की रीति नीति और सिद्धांत में विश्वास किया है. केन्द्रीय नेतृत्व मे इनको सम्मान देते हुए उपचुनाव मे उतारने का निर्णय लिया है. इसलिए केन्द्रीय नेतत्व के निर्णय का सम्मान करते हुए सभी बूथ लेवल कार्यकर्ता वचन निभाएंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल ने कहा कि हमारे दल मे व्यक्ति नहीं संगठन सर्वोपरी होता है. इसलिए संगठन के निर्णय को हम मानेंगे और पूरी ताकत से भाजपा को जिताने का संकल्प लें.

नरेन्द्र सिंह तोमर ने बनाई दूरी
हथियाबाबा में हुए सम्मेलन मे नारायण पटेल का सम्मान हुआ उन्हें पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बनाने का ऐलान हुआ, इन तीनों स्थानों पर हुए सम्मेलन में भाजपा के कद्दावर नेता नरेन्द्र सिंह तोमर ने दूरी बना ली है. वे इस सम्मेलन मे उपस्थित नहीं हुए. उनकी अनुपस्थिति सुर्खियों में रही. बता दें कांग्रेस के नारायण पटेल से मात्र 1250 वोट से कडे संघर्ष के बाद नरेन्द्र सिंह तोमर जीत से वंचित रह गये थे. अब नारायण पटेल खुद भाजपा में आ गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details