खंडवा। पूरेप्रदेश में भू-माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर बीजेपी सांसद नंदकुमार चौहान ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और सरकार पर गरीबों की रोजी-रोटी छीनने का आरोप लगाया है. खंडवा प्रवास पर पहुंचे चौहान ने कहा कि सरकार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों की रोजी रोटी छीन रही है. उन्होंने कहा कि ये जनता की आवाज कुचलने की नाकाम कोशिश है और इस कोशिश में वे कभी सफल नहीं होंगे.
अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों का निवाला छीन रही सरकार, प्रदेश में आपातकाल जैसै हालातः बीजेपी सांसद - बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान
प्रदेश भर में भू-माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा और सरकार पर गरीबों की रोजी-रोटी छीनने का आरोप लगाया है.
चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने भू-माफिया के खिलाफ मुहिम चलाने की बात कही थी, लेकिन छोटे-छोटे रोजी-रोटी कमाने वाले लोगों के अतिक्रमण बेरहमी से तोड़ दिए गए, सुनवाई का कोई अवसर नहीं दिया गया, जोकि ज्यादती है. सरकार के इस रवैये से आपातकाल की याद आने लगी है.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता को सुनवाई का अवसर दिया जाना चाहिए. ये लोकतंत्र की आत्मा है. शासन कानून से ऊपर नहीं हैं. ये जनता की आवाज कुचलने की नाकाम कोशिश है और इस कोशिश में वे कभी सफल नहीं होंगे.