खंडवा। जल जीवन मिशन के तहत रविवार को खंडवा विकासखंड के ग्राम पांझरिया में पेयजल आपूर्ति नल जल योजना का शुभारंभ विधायक देवेन्द्र वर्मा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिले में नल जल योजना प्रारंभ की जा रही है.
जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना का शुभारंभ - विधायक देवेन्द्र वर्मा
खंडवा जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना का शुभारंभ विधायक देवेन्द्र वर्मा ने किया. अब ग्राम पांझरिया के लोगों को अब पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
विधायक देवेन्द्र वर्मा का कहना है कि ग्राम पांझरिया के लोगों को अब पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. उनकी इस समस्या को हल करते हुए गांव में नल जल योजना शुरू की गई है. इस योजनाओं के प्रारंभ होने से ग्रामीणों को हर मौसम में पर्याप्त पानी मिल सकेगा. इसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खंडवा महेन्द्र घनघोरिया सहित स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित हुए.
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अविनाश दिवाकर ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम पांझरिया में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रेट्रोफिटिंग में ग्राम की नवीन योजना जिसमे टंकी निर्माण, संपवैल और ग्राम में पाइप लाइन के माध्यम से घर घर नल कनेक्शन देकर पेयजल आपूर्ति की जाएगी.