खंडवा। देश भर में नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में विपक्ष के बुलाए गए भारत बंद के आह्वान का असर खंडवा के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में देखने को मिला, जहां बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, जबकि दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहीं. इसके अलावा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जवान तैनात किए गए थे, ताकि तनावपूर्ण स्थिति न बनने पाये.
CAA-NRC के खिलाफ भारत बंद का खंडवा में दिखा मिलाजुला असर - पूर्व पार्षद लियाकत पंवार
खंडवा में सीएए और एनआरसी के खिलाफ मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लोगों ने विरोध जताया, तनावपूर्ण स्थिति निर्मित न हो सके, इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा.
CAA-NRC के विरोध में दुकाने रही बंद
शहर में सुबह से ही कहारवाड़ी, इमलीपुरा, कल्लनगंज और खानशाहवली में बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, दुकानें बंद रहीं, इस कानून पर लोगों का कहना है कि पूरी तरह से इसके खिलाफ है, जल्द से जल्द इस कानून को वापस लिया जाए.
पूर्व पार्षद लियाकत पंवार का कहना है कि ये एक काला कानून है, जो पीएम मोदी और अमित शाह द्वारा लाया गया है, जिसे वापस करने के लिए विरोध किया जा रहा है.
Last Updated : Jan 29, 2020, 7:14 PM IST