मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूर की गला रेत कर हत्या, मांझरी नदी के पास मिला शव - खालवा पुलिस

जिले के सावलीखेड़ा गांव में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई, युवक का शव मांझरी नदी के पास एक गड्ढे में मिला.

Labor killing
मजदूर की गला रेत कर हत्या

By

Published : May 19, 2021, 11:37 AM IST

खंडवा। खालवा थाना क्षेत्र के सावलीखेड़ा गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई, शव की पहचान ना हो, इसके लिए हत्यारों ने युवक के सिर पर पत्थर से वार भी किया, युवक घर से यह बोलकर निकला था, कि वह दोस्तों के साथ मजदूरी करने जा रहा है, लेकिन अगले दिन सुबह उसकी लाश मिली, खालवा पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

मजदूरी करने घर से निकला था युवक, गला रेत कर हत्या

सोमवार को ग्राम सांवलीखेड़ा में रहने वाले 20 वर्षीय रोहित पुत्र मंगल का शव उसके घर से करीब 500 मीटर दूर मांझरी नदी के किनारे मुक्तिधाम के पास मिला, ग्रामीणों ने शव देखकर युवक के परिजनों को जानकारी दी. हरसूद एसडीओपी रविंद वास्कले का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी, पुलिस ने इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम की भी मदद ली. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से भी पूछाताछ कर रही है. परिजनों के मुताबिक रविवार को सूबह वह घर से मजदूरी करने जाने का कहकर निकला था, रात में भी वह वापस नहीं आया. घर आने में देर होने पर रात को वह अपने दोस्तों के घर सो जाता था और सुबह होने पर घर आ जाता था, इसलिए परिजनों ने उसकी तलाश नहीं की, एसडीओपी वास्कले ने बताया कि अज्ञात आराेपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, रोहित के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही, जिनके साथ वह मजदूरी करने जाता था. फिलहाल पुलिस हत्यारे के बारे में सुराग जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details