मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में सब्जी बेच रहे युवक की हत्या, छावनी में तब्दील पूरा शरह - शहर में फ्लैग मार्च निकाला

जिले में एक सब्जी व्यापारी की सुबह के वक्त चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद शहर में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

Rapid Action Force deployed
रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

By

Published : Aug 10, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 8:41 PM IST

खंडवा। मोघट थाना क्षेत्र में सुबह करीब 7 बजे सब्जी बेचने गए एक युवक की पंधाना रोड स्थित सब्जी मंडी के पास बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस क्षेत्र में ये हत्या का ये दूसरा मामला है, इससे पहले भी पिछले महीने इसी क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. एहतियातन जिले में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती कर दी गई है.

रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

खरगोन रेंज के DIG तिलक सिंह खंडवा पहुंचे और मामले की जानकारी ली. हांलाकि, उन्होंने मीडिया से बात नहीं की. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है और हत्या की गुत्थी सुलझाने की बात कह रही है. SP विवेक सिंह ने बताया कि मर्डर की जांच शुरु कर दी गई है. एक महीने में 2 हत्या होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हो गए हैं.

जुलाई में गुलमोहर कॉलोनी में एक बुजुर्ग की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हत्या के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. DIG ने कंट्रोल रूम में आला अधिकारियों से मीटिंग कर इस मामले की जानकारी ली है. वहीं शहर में कानून व्यवस्था को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स से फ्लैग मार्च कराया गया है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details