खंडवा।नगरीय निकाय चुनाव के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों को मिले वोट की मतगणना रविवार के दिन यानी की 17 तारीख को सुबह 9 बजे से शुरु होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना शहर के सुंदरबाई गुप्ता स्कूल में होगी. सुबह 9 बजे से बैलेट पेपर के वोट की गणना के बाद ईवीएम खुलेगी. 11 बजे तक स्पष्ट रूप से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले वार्ड पार्षद के नतीजे सामने आएंगे. खंडवा शहर में 50 वार्ड हैं. इनकी मतगणना के लिए 50 टेबल लगाए गए हैं. कुछ वार्डों में 3 राउंड तो कुछ वार्डों में 2 राउंड में मतगणना पूर्ण होगी.
प्रत्याशियों की राजनीतिक पृष्ठभूमि:खंडवा में कांग्रेस से आशा मिश्रा तो वहीं भाजपा से अमृता यादव महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में हैं, दोनों प्रत्याशियों की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात की करें तो जनता के साथ पार्टी में भी लंबी पकड़ है. अमृता यादव अशोक नगर में सरपंच पद भी रह चुकी हैं, इसके साथ ही भाजपा की महिला मोर्चा के कई पदों पर रहकर काम कर चुकी हैं. इनके ससुर स्व. हुकुमचंद यादव खंडवा विधानसभा से 4 बार विधायक रह चुके हैं. साथ ही अमृता यादव के पति अमर यादव निगम अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं.