खंडवा। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी मंगलवार को खंडवा पहुंचे, यहां उन्होंने समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण पर चर्चा की. सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भारत में बढ़ती जनसंख्या कोई समस्या नहीं है, बल्कि इस जनसंख्या को उत्पादकता के रूप में शिक्षित करने के उपाय ढूंढने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक ही है, दोनों के वंशज भी एक हैं. उन्होंने कहा कि इसे इंडोनेशिया के मुसलमान मानते हैं,.वहीं इंडोनेशिया के दस हजार के नोट पर गणेश जी की फोटो इस बात को प्रमाणित करती है.
सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यूनियन सिविल कोड पर रखी अपनी बात, कहा- 'एक हैं हिन्दू-मुसलमान के वंशज' - A descendant of a Hindu Muslim
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी खंडवा पहुंचे, यहां उन्होंने समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हिंदू और मुसलमान के वंशज एक ही हैं, जिसे इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए प्रमाणित किया.
उन्होंने मीडिया के एक सवाल पर कहा कि भारत में भी दस हजार के नोट पर धन की देवी लक्ष्मी जी का फोटो छपनी चाहिए, जिस तरह इंडोनेशिया ने दस हजार के नोट पर गणेश जी का फोटो छापा है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड भी लाने वाली है, सुप्रीम कोर्ट कई बार कह चुकी है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री चाहें, तो यह काम पांच मिनट में हो जाएगा. स्वामी ने आगे कहा कि राम मंदिर के फैसले पर 95 प्रतिशत लोगों ने माना किया, लेकिन वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन करते हैं, जिसमें मुसलमानों की भी यही राय थी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही सबका समर्थन मिलता रहा, तो जल्द ही काशी-मथुरा के बारे में भी फैसला हो जाएगा.