मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यूनियन सिविल कोड पर रखी अपनी बात, कहा- 'एक हैं हिन्दू-मुसलमान के वंशज' - A descendant of a Hindu Muslim

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी खंडवा पहुंचे, यहां उन्होंने समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हिंदू और मुसलमान के वंशज एक ही हैं, जिसे इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए प्रमाणित किया.

MP Subramanian Swamy said that descendants of Hindu Muslims are one
सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा एक है हिन्दू- मुसलमान के वंशज

By

Published : Jan 15, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 2:04 PM IST

खंडवा। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी मंगलवार को खंडवा पहुंचे, यहां उन्होंने समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण पर चर्चा की. सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भारत में बढ़ती जनसंख्या कोई समस्या नहीं है, बल्कि इस जनसंख्या को उत्पादकता के रूप में शिक्षित करने के उपाय ढूंढने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक ही है, दोनों के वंशज भी एक हैं. उन्होंने कहा कि इसे इंडोनेशिया के मुसलमान मानते हैं,.वहीं इंडोनेशिया के दस हजार के नोट पर गणेश जी की फोटो इस बात को प्रमाणित करती है.

एक हैं हिंदू-मुसलमान के वंशज: सुब्रमण्यम स्वामी

उन्होंने मीडिया के एक सवाल पर कहा कि भारत में भी दस हजार के नोट पर धन की देवी लक्ष्मी जी का फोटो छपनी चाहिए, जिस तरह इंडोनेशिया ने दस हजार के नोट पर गणेश जी का फोटो छापा है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड भी लाने वाली है, सुप्रीम कोर्ट कई बार कह चुकी है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री चाहें, तो यह काम पांच मिनट में हो जाएगा. स्वामी ने आगे कहा कि राम मंदिर के फैसले पर 95 प्रतिशत लोगों ने माना किया, लेकिन वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन करते हैं, जिसमें मुसलमानों की भी यही राय थी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही सबका समर्थन मिलता रहा, तो जल्द ही काशी-मथुरा के बारे में भी फैसला हो जाएगा.

Last Updated : Jan 15, 2020, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details