खंडवा। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का शोर मध्य प्रदेश के खंडवा विधानसभा क्षेत्र में भी सुनाई देने लगा है. गांव कस्बों की चौपालों से लेकर शहर की चाय की दुकानों पर बैठकर राजनीतिक के माहिरों ने चुनावी चर्चाएं शुरू कर दी हैं. मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा में से एक खंडवा विधानसभा सीट खंडवा जिले में आने वाली 4 विधानसभाओं में से एक है. खंडवा बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. 1990 से यहां बीजेपी के ही विधायक हैं. वर्तमान में खंडवा में बीजेपी से देवेंद्र वर्मा विधायक हैं. जो लगातार 3 चुनावों से अजेय हैं.
खंडवा की खासियत:खंडवा या पूर्व निमाड़ हिंदुओं और जैनियों के धार्मिक पर्यटन स्थल के लिए जाना जाता है. 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ओंकार ममलेश्वर, ओंकारेश्वर शहर में पवित्र नर्मदा के तट पर स्थित है हालांकि यह शहर खंडवा जिले के मंधाता विधानसभा क्षेत्र में आता है. दादा धुनीवाले जी की समाधि स्थल खंडवा शहर में स्थित है जो लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां चुनावों का आगाज करने यहां पहुंचे थे. मशहूर गायक किशोर कुमार की समाधि स्थली खंडवा शहर में है.
खंडवा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता:खंडवा विधानसभा में 1 लाख 35 हजार 047 पुरुष मतादाता, 1लाख 29 हजार 820 महिला मतदाता और 29 थर्ड जेंडर मिलाकर कुल 2 लाख 64 हजार 896 वोटर हैं जो 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों भाग्य का फैसला करेंगे.