खंडवा।जिला पंचायत के चुनाव में इस बार ग्राम सरकार बनाने में मतदाताओं ने युवाओं पर अपना भरोसा दिखाया है. अधिकांश ग्राम पंचायतों में 20 से 25 साल के युवा सरपंच पद के लिए चुने गए हैं. युवा सरपंचों ने अब अपने गांव को स्मार्ट गांव बनाने की ठानी है. मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के बाद आज विजयी जिला पंचायत सदस्यों का आधिकारिक सूची जारी होगा.(MP Panchayat Election Result)
युवा सरपंच को ग्रामीणों ने चुना:गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत और जनपद सदस्यों के परिणामों की घोषणा हुई. जिले की खंडवा जनपद में 59 ग्राम पंचायतों में ज्यादातर युवा सरपंच चुने गए. इसमें कुछ युवा सरपंच 20 से 25 साल के हैं. ग्रामीणों ने अपने गांव के विकास के लिए इन युवाओं पर भरोसा दिखाया है. जितने भी युवा सरपंच चुने गए हैं, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को अच्छे अंतर से हराया भी है.(Khandwa youth of 20 to 25 years will do development work)