मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Panchayat Election Result: खंडवा में युवाओं के हाथ 'गांव की सरकार', 20 से 25 साल के युवा गांव में करेंगे विकास कार्य

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत और जनपद सदस्यों के परिणामों की घोषणा हो गई. खंडवा में 59 ग्राम पंचायतों में ज्यादातर युवा सरपंच चुने गए है. कुछ युवा तो 20 -25 साल के ही हैं. (MP Panchayat Election Result) (Khandwa youth of 20 to 25 years will do development work)

MP Panchayat Election Result
एमपी पंचायत चुनाव परिणाम

By

Published : Jul 15, 2022, 10:50 PM IST

खंडवा।जिला पंचायत के चुनाव में इस बार ग्राम सरकार बनाने में मतदाताओं ने युवाओं पर अपना भरोसा दिखाया है. अधिकांश ग्राम पंचायतों में 20 से 25 साल के युवा सरपंच पद के लिए चुने गए हैं. युवा सरपंचों ने अब अपने गांव को स्मार्ट गांव बनाने की ठानी है. मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के बाद आज विजयी जिला पंचायत सदस्यों का आधिकारिक सूची जारी होगा.(MP Panchayat Election Result)

एमपी पंचायत चुनाव परिणाम

युवा सरपंच को ग्रामीणों ने चुना:गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत और जनपद सदस्यों के परिणामों की घोषणा हुई. जिले की खंडवा जनपद में 59 ग्राम पंचायतों में ज्यादातर युवा सरपंच चुने गए. इसमें कुछ युवा सरपंच 20 से 25 साल के हैं. ग्रामीणों ने अपने गांव के विकास के लिए इन युवाओं पर भरोसा दिखाया है. जितने भी युवा सरपंच चुने गए हैं, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को अच्छे अंतर से हराया भी है.(Khandwa youth of 20 to 25 years will do development work)

MP Jila Panchayat Results: सीएम शिवराज ने मंत्रिमंडल सदस्यों को दी बधाई, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- झूठ बोलने से नहीं आते परिणाम

सरपंचों को मिला जीत का आशीर्वाद:ग्रामीणों ने इन सरपंचों को जीत का आशीर्वाद दिया है. अब यह युवा अपने गांव की मूलभूत समस्याओं के अलावा गांव को स्मार्ट गांव बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं. इनका जोर ग्रामीण शिक्षा, खेती के लिए पानी और गांव में स्ट्रीट लाइट पहुंचाने पर है. यह युवा सरपंच भी अब अपने ग्रामीणों के भरोसे पर खरा उतरने की बात कहते हैं. हालांकि अब देखना होगा कि यह युवा ग्रामीणों के भरोसे पर कितना खरा उतरते हैं. गांव की सरकार कितने विकास कार्य को करवा पाती है, यह आने वाला समय ही बताएगा. (Khandwa youth make village government)

ABOUT THE AUTHOR

...view details