मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में जहरीली शराब ने ली एक शख्स की जान, दूसरे की हालत गंभीर, जांच जारी - जहरीली शराब से मौत

Khandwa Poisonous Liquor: खंडवा में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि एक ही हालत गंभीर है. पुलिस और आबकारी विभाग मामले की जांच कर रही है.

Khandwa Poisonous Liquor
जहरीली शराब से मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 4:04 PM IST

जहरीली शराब ने ली एक शख्स की जान

खंडवा। एमपी में आए दिन शासन और प्रशासन अवैध शराब और कच्ची शराब को लेकर मुहिम चलाते रहते हैं. साथ ही जितने भी शराब के अवैध कारोबार होते हैं, उन पर छापामार कार्रवाई भी करते हैं. इसके बाद भी लोग इस तरह जहरीली शराब पीने से बाज नहीं आते, फिर उन्हें अपनी सेहत नहीं तो जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है. खंडवा में जहरीली शराब पीने से दो भाइयों की हालत खराब हो गई. जहां एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है. परिवार ने जहरीली शराब पीने की बात कही है.

दुकान से खरीदकर पी थी शराब

जिले में जहरीली शराब पीने से आनंद नगर निवासी प्रदीप पाल की मौत हो गई है. जिला अस्पताल के मर्चुरी रूम में भीड़ लगी रही. प्रदीप का बड़ा भाई अतुल पाल हाथ में शराब की बोतल लेकर आया था. इसी बोतल की शराब प्रदीप और रवि ने पी थी. बड़े भाई अतुल पाल ने बताया कि 'मेरे भाई रवि पाल ने आनंद नगर से शराब खरीदी थी. रवि और प्रदीप दोनों की तबीयत खराब हुई थी. प्रदीप को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया. यहां उसकी मौत हो गई.' वहीं जिला अस्पताल में भर्ती रवि पाल ने बताया कि 'हमने आनंद नगर से शराब की बोतल खरीदी थी. दोनों भाइयों ने घर में शराब पी. इसके बाद उल्टी होने लगी. रात में 9 बजे हम अस्पताल आ गए.

पीड़ित के भाई ने दिखाई शराब की बोतल

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मामले की शिकायत पर मोघट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. जानकारी मिलने पर कोतवाली और मोघट पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. यहां मुर्चरी रूम के बाहर खड़े परिवार से पूछताछ की. परिवार ने उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. इसके साथ ही शराब की आधी खाली बोतल भी दिखाई और कहा कि इस शराब को पीने से प्रदीप की मौत हुई है. मोघट पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की. पोस्टमार्टम बाद प्रदीप का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

आबकारी विभाग से करवा रहे जांच

मामले को लेकर मोघट थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे ने बताया कि 'शराब पीने के बाद एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. हम लोग ने उसका पोस्टमार्टम कराया है. साथ ही शराब पीने से युवक की मौत की बात सामने आ रही है, तो आबकारी विभाग से भी इसकी जांच करवाएंगे.

यहां पढ़ें...

Last Updated : Jan 10, 2024, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details