खंडवा।खंडवा पहुंचे मंत्री विजय शाह का जोरदार स्वागत हुआ. शहर के राजनीतिक और सामाजिक जुड़ाव वाले लोगों ने मंत्री शाह का मंच लगाकर स्वागत किया. मंत्री विजय शाह ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश के आदिवासी ब्लॉकों को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी 89 आदिवासी विकासखण्डों में रानी दुर्गावती प्रशिक्षण केन्द्र खोले जायेंगे. इन प्रशिक्षण केन्द्रों में आदिवासी युवाओं को कॉम्पटीशन एग्जाम में सफलता दिलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा.
मंत्री बनने के बाद पहली बार खंडवा में :बता दें कि खंडवा के हरसूद विधानसभा क्षेत्र से विजय शाह बहुमत से जीतने के बाद मंत्री बनाए गए हैं. लगातार आठ बार के विधायक और कैबिनेट मंत्री विजय शाह खंडवा पहुंचे. प्रदेश सरकार में जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री बनाए जाने के बाद कुंवर विजय शाह ने खंडवा में सबसे पहले दादाजी धाम में माथा टेका. इसके बाद उन्होंने शहर में रोड शो किया. इस दौरान राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि के लोगों ने उनका स्वागत किया.