खंडवा।मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के गढ़ हरसूद में कांग्रेस ने सेंध लगा दी है. हरसूद के नगरीय निकाय चुनाव में 15 वार्डों से 8 पर कांग्रेस ने कब्जा किया है, वहीं भाजपा की जीत केवल 3 वार्डों में सिमट कर रह गई. निर्दलीय भी भाजपा से आगे रहे, निर्दलीय को भाजपा से अधिक चार सीट मिली है. (Khandwa Nikay Election Results)
मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नही चला तिलिस्म: खंडवा की हरसूद विधानसभा क्षेत्र में हरसूद में हुए नगरीय निकाय चुनाव में 15 वार्डों के लिए खड़े प्रत्याशियों में घमासान रहा, इस बार मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने अपने चहते फरीद खान को नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए खड़ा किया था. इसके बाद से बगावत सुर देखने को मिले थे, हिन्दू महासभा ने अपने 11 प्रत्याशी खड़े किए थे. इसके बाद से यहां चुनावी समीकरण बदलने के आसार नजर आ रहे थे, इसके चलते प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी हरसूद क्षेत्र में डेरा डाल रखा था. मतदाताओं को साधने के साथ ही बागियों को भी अपने खेमे में वापस लाने का प्रयास किया था, लेकिन शुक्रवार को सुबह से मतगणना के रुझान सामने आए उससे भाजपाइयों के चेहरे उत्तर गए. भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा, 15 वार्डों में केवल 3 वार्डो में भाजपा सिमट कर रह गई.