मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Khandwa Rape : शरीर मे घुसे जिन्न को भगाने के लिए शारीरिक संबंध बनाने पड़ेंगे, शिक्षिका से तांत्रिक ने किया रेप, 4 लाख रुपए भी वसूले - महिला पर एसिड अटैक की धमकी

स्किन एलर्जी से परेशान शिक्षिका को तंत्र-मंत्र का सहारा लेना भारी पड़ गया. तांत्रिक ने अपने जाल में फंसा कर तंत्र- मंत्र के नाम पर शिक्षिका के साथ रेप किया. तांत्रिक ने कहा कि जिन्न भगाने के लिए उसे शारीरिक सबंध बनाना होगा. इसके अलावा तांत्रिक ने महिला से 4 लाख रुपये भी वसूल लिए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार है. पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस आरोपी की मां से पूछताछ कर रही है. (MP Khandwa Rape) (Tantric raped teacher) (Tantric recovered Rs 4 lakh)

MP Khandwa Rape
शिक्षिका से तांत्रिक ने किया रेप 4 लाख रुपए भी वसूले

By

Published : Oct 17, 2022, 4:59 PM IST

खंडवा।शिक्षिका स्किन की एलर्जी से परेशान थीं. इसके लिए उसने दवा भी ली थी लेकिन बीमारी ठीक नहीं हुई. इसके बाद परेशान शिक्षिका ने तंत्र मंत्र का सहारा लिया. वह एक तांत्रिक के संपर्क में आई. तांत्रिक ने पीड़िता को डराया कि तुम्हारे घर में प्रेत बाधा है. साथ ही तुम पर जिन्न का साया है. उसे भगाना होगा. तांत्रिक महिला को ओंकारेश्वर के घाटों पर तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर ले गया. यहां पूजा की लेकिन समस्या का हल नहीं निकला.

महिला पर एसिड अटैक की धमकी :शिक्षिका की बीमारी ठीक नहीं हुई तो तांत्रिक ने उसने कहा कि तुम्हारे शरीर में जिन्न है. उसे भगाने के लिए शारीरिक संबंध बनाने होंगे. इसके बाद उसने पीड़िता का यौन शोषण किया. इतना ही नहीं तांत्रिक ने चार लाख रुपये तंत्र क्रिया के एवज में उससे हड़प लिए, जब पीड़िता को लगा कि वह ठगी जा चुकी हैं तो उसने तांत्रिक से अपने पैसे वापस मांगे. इस पर तांत्रिक ने शिक्षिका को एसिड से जलाने की धमकी दी. 30 साल की शिक्षिका ने चीराखदान निवासी शशिकांत सामरे व उसके परिवार के खिलाफ ठगी के साथ यौन शोषण की भी पुलिस से शिकायत की है.

महिला ने बताई आपबीती :शिक्षिका ने बताया कि साल 2019 में मुझे स्किन एलर्जी की शिकायत हुई थी. शशिकांत ने घर के अंदर एक छोटा मंदिर बना रखा है. वह वहीं चौकी लगाकर बैठता है. शशिकांत कहने लगा कि तुम्हारे शरीर में जिन्न है. इसके लिए शरीर को शुद्ध करना होगा. शारीरिक संबंध बनाकर मंत्र पढ़े जाएंगे. इससे जिन्न उतर जाएगा. शशिकांत मंत्र सुनाता था तो मैं अपने होश खो बैठती थी. ऐसा लगता था कि उसने मुझे वश में कर लिया है. उसने कई बार दुष्कर्म किया. शिक्षिका को धमकाया कि शिकायत की तो वह एसिड फेंककर जला देगा.

Bhopal Rape अमर बनकर अकरम ने किया महिला से दुष्कर्म, आधार कार्ड से हुआ खुलासा, जाने कैसे दिया धोखा

तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर रुपए वसूले :पीड़िता के अनुसार शशिकांत ने उसके एक साथी को मेरे पीछे लगा दिया. शशिकांत ने तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर चार लाख रुपये तक हड़प लिए. उसके भाई मनीष का घर बन रहा था तो उसने मुझसे 50 हजार रुपये ले लिए. उसकी मां व पत्नी ने भी रुपये लिए हैं. पीड़ित महिला ने रुपयों के लेन-देन का हिसाब पुलिस को दिया है. इस मामले में सीएसपी पूनम चंद यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी के घर दबिश दी गई है. उसकी मां से पूछताछ कर रहे हैं. आरोपी फरार है. (MP Khandwa Rape) (Tantric raped teacher) (Tantric recovered Rs 4 lakh)

ABOUT THE AUTHOR

...view details