खंडवा।यह मामला पंधाना के ग्राम लिंगी फाटे का है. 24 जुलाई 2017 को शाम करीब सात बजे 16 वर्षीय किशोरी अपने घर के पिछे बर्तन साफ कर रही थी. कुछ देर बाद वह वहां से अचानक लापता हो गई. दादी आंगन में घूम रही थी. उन्होंने पीछे जाकर देखा तो वह नहीं दिखी. इसके बाद उसे आवाज लगाई लेकिन उसका जवाब नहीं आया. इसके बाद वह पोती को देखने घर के अंदर गई. साथ ही पुत्र को बताया कि बेटी घर पर नहीं है.
दो साल बाद मिली किशोरी :इसके बाद वे उसकी तलाश करने लग गए. उसके नहीं मिलने पर पंधाना थाने में पोती के लापता होने की सूचना दी. साथ ही बताया कि गांव में रहने वाले 24 वर्षीय सुरेश उर्फ सुरपाल पुत्र रूप सिंह भी लापता है. इस पर से मांधाता पुलिस ने आरोपित सुरेश पर प्रकरण दर्ज किया था. पंधाना पुलिस केस दर्ज करने के बाद से सुरेश और किशोरी की तलाश में लग गई थी. करीब दो साल बाद 16 जनवरी 2019 को पुलिस ने सुरेश और किशोरी को पकड़ा था.