मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Khandwa : तीन दिन से लापता व्यापारी का शव ओवरब्रिज के नीचे मिला, मोबाइल कॉल डिटेल के सहारे जांच में जुटी पुलिस - कॉल डिटेल के सहारे जांच में जुटी पुलिस

खंडवा जिले के हरसूद (Harsood Khandwa) के लापता खाद-बीज व्यापारी के जीवित मिलने की उम्मीद सोमवार को खत्म हो गई. चारखेड़ा में ओवरब्रिज के नीचे व्यापारी का शव (Dead body found of businessman) मिला है. सायबर सेल भी मामले की जांच में जुटी है. शुक्रवार रात करीब एक बजे व्यापारी ने एक मोबाइल नंबर पर आखरी बार बात की थी. यह मोबाइल नंबर किसका है और क्या बात हुई. इस बारे में पुलिस पता कर रही है. आखरी बार जिन नंबरों पर बात हुई है, उन तक पहुंचने के लिए पुलिसकर्मियों को रवाना कर दिया गया है.

MP Khandwa Dead body found
तीन दिन से लापता व्यापारी का शव ओवरब्रिज के नीचे मिला

By

Published : Nov 14, 2022, 11:54 AM IST

खंडवा।सोमवार सुबह करीब छह बजे से हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले और थाना प्रभारी अंतिम पवार आपदा प्रबधन की टीम के साथ व्यापारी विनीत पुत्र विनोद अग्रवाल को तलाशत रहे. कुछ ही देर में पुलिस ने चारखेड़ा ओवरब्रिज के नीचे बैकवाटर में व्यापारी का शव तलाश लिया. टीआई अंतिम पंवार ने बताया कि व्यापारी विनीत अग्रवाल की शुक्रवार को रात से तलाश की जा रही थी. ओवरब्रिज पर व्यापारी की कार और दो मोबाइल मिले हैं.

शुक्रवार रात गायब हुआ व्यापारी :पुलिस का कहना है कि व्यापारी का शव बैकवाटर में कैसे पहुंचा. उसने कूदकर जान दी या और कुछ और मामला है, इसकी जांच की जा रही है. आखिरी बार जिन लोगों से बात हुई है, उनसे पूछताछ की जाएगी. बता दें कि शुक्रवार रात में करीब आठ बजे हरसूद के सेक्टर नंबर पांच के निवासी विनीत पुत्र विनोद अग्रवाल अचानक लापता हो गया था. देर रात जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसको मोबाइल पर कॉल लगाया.

घर के अंदर मिला युवक का आधा दफनाया हुआ शव, पत्नी पर शक

आखिर कॉल रात्रि 1 बजे किया :परिजनों के फोन लगाने पर व्यापारी विनीत अग्रवाल ने नहीं उठाया. शनिवार को शाम के समय चारखेड़ा में इंदिरा सागर के बैकवाटर के पास ओवरब्रिज पर विनीत की कार और मोबाइल मिला. मोबाइल चेक करने पर रात करीब एक बजे आखरी बार विनीत ने एक मोबाइल नंबर पर बात की थी. इस आखरी कॉल के नंबर को पता पुलिस ने लगा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details