मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Khandwa BJP पार्षद के खिलाफ Congress नेता की पत्नी की हत्या का केस दर्ज, आरोपी की तलाश - आरोपी की तलाश

खंडवा में कांग्रेस नेता की पत्नी से मारपीट के बाद हुई मौत के मामले में पुलिस ने बीजेपी पार्षद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. आरोपी की पुलिस तेजी से तलाश कर रही है. दोनों के बीच पुराना विवाद था.

Case filed against BJP councilor
BJP पार्षद के खिलाफ Congress नेता की पत्नी की हत्या का केस दर्ज

By

Published : Jan 25, 2023, 12:33 PM IST

खंडवा। भाजपा समर्थित पार्षद पवन गोस्वामी पर मोघट पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. भाजपा पार्षद की पिटाई से कांग्रेस नेता की पत्नी की मौत हो गई थी. मृतका पूर्व पार्षद कांग्रेस नेता की पत्नी थी. साथ ही आरोपी की काकी थी. पुलिस अब आरोपित की तलाश में जुटी है. आरोपी पार्षद मृतका का भतीजा है. बता दें कि सिंधी कॉलोनी में तीन जनवरी को रात में वार्ड क्रमांक 37 के भाजपा पार्षद पवन गौस्वामी ने अपने काका कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद 63 वर्षीय प्रकाश गोस्वामी से विवाद किया था.

बेरहमी से की थी मारपीट :घूरकर देखने की बात पर से हुए इस विवाद में आरोप है कि पवन ने अपने काका और 57 वर्षीय काकी पूनम गोस्वामी के साथ मारपीट की. दोनों को बेरहमी से पीटा. काकी पूनम को घसीटते हुए मारपीट की गई. इससे उनकी कमर की हड्डी टूट गई थी. मृतका पूनम के शरीर की जगह-जगह हड्डियां टूटने से हालात गंभीर बनी हुई थी. सिंधी कॉलोनी में एक निजी अस्पताल में उपचार किया गया. कूल्हे की हड्डी टूटने पर बड़ा ऑपरेशन हुआ था. इस तरह से दो बार ऑपरेशन किया गया. पुलिस ने पवन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. इस बीच 21 जनवरी को पूनम गोस्वामी की मौत हो गई.

Satna Crime News: भाभी से अवैध संबंध, भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटा

दोनों के बीच पुराना विवाद :जय और पवन दोनों पड़ोसी हैं. जय के पिता कांग्रेस से पूर्व पार्षद हैं और पवन वर्तमान में वार्ड 37 से भाजपा समर्थित पार्षद हैं. दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं. पुराने घरेलू विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. 22 जनवरी को पूनम गोस्वामी की मौत हो गई थी. इसके बाद मोघट थाना के सामने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया गया. मृतका के परिजन, रिश्तेदार समेत कांग्रेस नेता इंदल सिंह पवार सहित अन्य नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. यहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई थी. एसपी विवेक सिंह का इस मामले में कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार में पार्षद पर हत्या की धारा 302 में कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details