मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Khandwa:मुस्लिम युवती से लव मैरिज करने वाले युवक की हत्या के मामले में सास-ससुर सहित 3 गिरफ्तार - मुस्लिम युवती से लव मैरिज युवक की हत्या

मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह करने वाले राजेन्द्र सैनी उर्फ राजू की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने खंडवा में उसके साले, सास और ससुर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तीनों ने राजू को बेरहमी से पीटा. इससे उसकी मौत हो गई. इधर इस मामले में सैनी महापंचायत ने 8 से अधिक लोगों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है.

MP Khandwa murder
मुस्लिम युवती से लव मैरिज करने वाले युवक की हत्या

By

Published : May 18, 2023, 2:41 PM IST

खंडवा।राजस्थान के सीकर जिले के ग्राम खंडेल निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र मंगलचंद सैनी की प्रेम कहानी वर्ष 2021 में परवान चढ़ी थी. राजू का अपनी पत्नी से 2020 में तलाक हुआ था. पहली पत्नी से दो बेटियां हैं. काम की तलाश में राजू राजस्थान से खंडवा आ गया. यहां ग्राम सिंगोट में वह नमकीन की दुकान पर काम कर रहा था. यहां उसकी मुलाकात मुस्लिम समाज की लड़की अमरीन से हुई. राजू अमरीन को साथ लेकर अपने गांव आ गया था. दोनों ने जयपुर जाकर कोर्ट में शादी कर ली थी.

गुमशुदुगी दर्ज कराई थी :इधर, अमरीन के परिवार ने पिपलौद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने अमरीन को दस्तयाब कर बयान दर्ज किए थे. अमरीन ने कहा था कि वह राजू के साथ रहेगी. इसके बाद से दोनों साथ मे रह रहे थे. इस बीच अमरीन ने एक बेटी को जन्म दिया. इस दौरान परिवार वालों से मोबाइल पर अमरीन की बात होने लगी थी. करीब दो माह पहले अमरीन को मिलने के लिए परिवार से अपने पास बुला लिया. इसके बाद वह उसे वापस नहीं भेज रहे थे. इस वजह से अप्रैल में राजेंद्र अपनी पत्नी और बेटी को वापस लें जाने ससुराल आया. यहां उसे मारपीट कर ससुराल वालों ने भगा दिया.

ससुराल में बेरहमी से पीटा :सूत्रों के अनुसार 13 मई को राजेन्द्र वापस ससुराल गया. तब उसे सास मुन्नी बाई, ससुर मुमताज और साले सलमान सहित परिवार के अन्य लोगों बेरहमी से पीटा. इसके बाद वह पिपलौद थाने भी पहुंचा लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद अगले दिन राजेन्द्र की तबीयत बिगड़ गई. लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में बुधवार को पिपलौद पुलिस ने सास, ससुर और साले पर हत्या का केस दर्ज किया था. बुधवार को ही सीकर से परिवार के लोग खंडवा स्थित जिला अस्पताल पहुंचे.

ये खबरें भी पढ़ें...

सैनी महापंचायत ने भी लगाए आरोप :सैनी महापंचायत के तहसील श्रीमाधवपुर के अध्यक्ष रामकिशोर सैनी ने कहा कि राजेन्द्र उनका रिश्तेदार था. अमरीन को उसके परिवार ने बहला-फुसलाकर वापस सिंगोट बुलवा लिया. इसके बाद राजेन्द्र अपनी पत्नी और बेटी को लेने सिंगोट आया था. यहां उससे दो-तीन बार मारपीट की गई. इससे उसकी मौत हो गई. इस मामले को पुलिस गंभीरता से लेकर सभी आरोपितों पर कार्रवाई करे. इस मामले में एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल का कहना है कि राजेन्द्र की हत्या के मामले में उसकी सास मुन्नी बाई, ससुर मुमताज और साले सलमान पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details