मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Nitin Gadkari in MP: जन आशीर्वाद यात्रा में मोदी के मंत्री नितिन गडकरी का दावा, विकास की असली फिल्म बाकी, एमपी में ट्रेलर दिखाया - खंडवा में हुआ जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

Real film of development left in MP: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज खंडवा में जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ में पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम शिवराज की तारीफों के पुल बांधे. गडकरी ने कहा कि एमपी में शिवराज के नेतृत्व में विकास हो रहा है, लेकिन ये मात्र ट्रेलर हैं, असली फिल्म तो अभी बाकी है.

MP Election 2023
एमपी में विकास की असली फिल्म बाकी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 5:12 PM IST

खंडवा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को भाजपा की पांचवी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया, इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ धूनीवाले दादाजी दरबार में समाधि दर्शन किए और पूजा अर्चना कर धूनी माई में आहुति दी. संतों ने जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया, दादाजी दरबार से गडकरी का काफिला उत्कृष्ट विद्यालय परिसर स्थित सभास्थल पहुंचा, जहां उन्होंने आशीर्वाद यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, यात्रा संभाग प्रभारी और इंदौर सांसद शंकर लालवानी, यात्रा प्रभारी जयपाल सिंह चावड़ा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, राम दांगोरे, नारायण पटेल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस उपस्थित रहे.

एमपी में विकास की असली फिल्म बाकी:मध्य प्रदेश के खंडवा में आज जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया और इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गडकरी ने कहा कि "गांव, गरीब और किसान का कल्याण करना ही भाजपा सरकार का संकल्प है. मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दूंगा कि मध्य प्रदेश को लगातार 7बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है. एक समय मध्य प्रदेश की चर्चा बीमारू राज्य के रूप में होती थी, आज विकसित प्रदेश के रूप में होती है. मध्य प्रदेश कृषि के क्षेत्र में देश में अव्वल है. इसके साथ ही एमपी पावर स्टेशन में अव्वल आया है, इसका क्रेडिट सीएम शिवराज को ही जाता है. फिलहाल अभी तो एमपी में विकास का ट्रेलर है, असली फिल्म तो अभी बाकी है."

शिवराज ने गरीबों के जीवन को बदला:गडकरी ने आगे कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का किसान अन्नदाता ही नहीं, ऊर्जादाता भी बन रहा है. हमने पहली बार किसानों द्वारा तैयार किए बायो इथेनॉल का उपयोग वाहनों में किया है. गांव समृद्ध और संपन्न होना चाहिए, स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट गांव बनना चाहिए. मुझे गर्व है कि मोदी जी के मार्गदर्शन में शिवराज जी ने प्रदेश में 44 लाख पीएम आवास देकर गरीबों का जीवन बदला है. मोदी जी के नेतृत्व में 24 घंटे बिजली, अच्छी सड़क, पेयजल की सुविधाएं देशवासियों को मिल रही हैं."

Read More:

भाजपा को चाहिए जनता का आशीर्वाद:नितिन गडकरी ने कहा कि "ये जन आशीर्वाद यात्रा मध्य प्रदेश का भविष्य बदलने और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए आपका आशीर्वाद लेने आई है. 2003 से पहले मध्य प्रदेश की सड़कों की हालत बेहद खराब थी, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद शानदार रोड नेटवर्क पूरे मध्य प्रदेश में है और इसका श्रेय जनता को है, इसलिए मध्य प्रदेश को समृद्ध और स्वर्णिम बनाने के लिए आपका आशीर्वाद भाजपा को चाहिए."

ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने वाला एमपी होगा पहला राज्य: यूनियन मिनिस्टर ने यात्रा को रवाना करते हुए एक बड़ी जानकारी भी शेयर की. उन्होने कहा कि अब देश ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ चला है लिहाजा इस दिशा में सरकार काफी गंभीर है. उन्होने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश होगा. जैसे रोड़ नेटवर्क का जाल एमपी में बिछाया है वैसे ही भविष्य में सरकार राज्य में ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएगी.

Last Updated : Sep 6, 2023, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details