खंडवा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को भाजपा की पांचवी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया, इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ धूनीवाले दादाजी दरबार में समाधि दर्शन किए और पूजा अर्चना कर धूनी माई में आहुति दी. संतों ने जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया, दादाजी दरबार से गडकरी का काफिला उत्कृष्ट विद्यालय परिसर स्थित सभास्थल पहुंचा, जहां उन्होंने आशीर्वाद यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, यात्रा संभाग प्रभारी और इंदौर सांसद शंकर लालवानी, यात्रा प्रभारी जयपाल सिंह चावड़ा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, राम दांगोरे, नारायण पटेल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस उपस्थित रहे.
एमपी में विकास की असली फिल्म बाकी:मध्य प्रदेश के खंडवा में आज जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया और इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गडकरी ने कहा कि "गांव, गरीब और किसान का कल्याण करना ही भाजपा सरकार का संकल्प है. मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दूंगा कि मध्य प्रदेश को लगातार 7बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है. एक समय मध्य प्रदेश की चर्चा बीमारू राज्य के रूप में होती थी, आज विकसित प्रदेश के रूप में होती है. मध्य प्रदेश कृषि के क्षेत्र में देश में अव्वल है. इसके साथ ही एमपी पावर स्टेशन में अव्वल आया है, इसका क्रेडिट सीएम शिवराज को ही जाता है. फिलहाल अभी तो एमपी में विकास का ट्रेलर है, असली फिल्म तो अभी बाकी है."
शिवराज ने गरीबों के जीवन को बदला:गडकरी ने आगे कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का किसान अन्नदाता ही नहीं, ऊर्जादाता भी बन रहा है. हमने पहली बार किसानों द्वारा तैयार किए बायो इथेनॉल का उपयोग वाहनों में किया है. गांव समृद्ध और संपन्न होना चाहिए, स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट गांव बनना चाहिए. मुझे गर्व है कि मोदी जी के मार्गदर्शन में शिवराज जी ने प्रदेश में 44 लाख पीएम आवास देकर गरीबों का जीवन बदला है. मोदी जी के नेतृत्व में 24 घंटे बिजली, अच्छी सड़क, पेयजल की सुविधाएं देशवासियों को मिल रही हैं."