मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP से प्रतिबंधित संगठन SIMI के दो फरार सदस्य गिरफ्तार, जेल में मागते थे बिरयानी - खंडवा क्राइम न्यूज

खंडवा। भोपाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित संगठन सिमी के 2 सदस्यों बब्बू उर्फ बबलिया और अब्दुल रकीब को खंडवा से गिरफ्तार किया है. ये दोनों काफी लंबे अर्से से फरार थे और इनकी पुलिस को तलाश थी. इन्होंने जेल में नियम तोड़ते हुए भूख हड़ताल की थी, उस मामले में इनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

two simi terrorists arrested from khandwa
फरार दो सिमी सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2022, 12:57 PM IST

खंडवा।भोपाल पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्य बब्बू उर्फ बबलिया और अब्दुल रकीब को खंडवा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने उन्हें जिला कोर्ट में पेश किया. दोनों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी किया था. पुलिस ने गोपनीय तरीके से रात में उनको खंडवा में एक घर से पकड़ा. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. ये दोनों वही आरोपी हैं जो भोपाल जेल में पुलिस से खाने में बिरयानी की डिमांड करते थे.

कोर्ट ने जारी किया था वारंट

सिमी संगठन के सदस्य गणेश तलाई निवासी 31 वर्षीय बब्बू उर्फ बबलिया और गुलशन नगर निवासी अब्दूल रकीब के खिलाफ भोपाल के कोतवाली थाने में कई मामले दर्ज हैं. जेल में अच्छा खाना देने की मांग को लेकर उन्होंने भूख हड़ताल की थी. इस मामले में केन्द्रीय जेल प्रशासन ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था. एक मामले में दोनों जमानत पर थे, उसके बाद वह कोर्ट में पेश नहीं हुए. इसके बाद कोर्ट ने इन्हें फरार घोषित कर वारंट जारी कर दिया था. तभी से पुलिस दोनों की धड़पकड़ में जुटी हुई थी. गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दोनों खंडवा स्थित अपने घर में हैं. सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने खंडवा जाकर उनके घरों पर दबीश दी और दोनों को पकड़कर भोपाल लेकर आई.

पुष्पा फिल्म के तर्ज पर शराब की तस्करी, गाड़ी में तहखाना बनाकर कर रहे थे स्मगलिंग

इस मामले में हुई थी सजा

कोतवाली थाना पुलिस ने 13 जून 2011 को सिमी के सदस्य अकील खिलजी के गुलमोहर कालोनी में स्थित मकान में दबीश देकर दस आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें अब्दुल रकीब और बब्लू उर्फ बबलिया भी शामिल थे. इन पर संगठन सिमी के फरार आरोपितों को संरक्षण देने और अवैध हथियार रखने के आरोप लगे थे. उन दोनों को 30 सितंबर 2015 को तीन-तीन साल की कोर्ट ने सजा सुनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details