खंडवा।खंडवा लोकसभा के उपचुनाव में इस बार भाजपा जहां विकास के दावें कर रही है, वहीं कांग्रेस महंगाई समेत किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने में जुटी है. इस बीच कांग्रेस खेमे से पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और खंडवा से पूर्व सांसद अरुण यादव से ईटीवी भारत के संवाददाता ने चर्चा की. इस दौरान अरुण यादव ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा पर जमकर हलमा किया. यादव ने कहा कि महंगाई पर स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी पर जो टिप्पणी की थी, उसमें कुछ भी गलत नहीं है. लिहाजा इस मामले में किसी भी तरह की आपत्ति के लिए भाजपा स्वतंत्र है.
मुंगेरीलाल के सपने देख रहे कैलाश विजयवर्गीय- यादव
अरुण यादव ने कहा खंडवा लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा पूर्ण सीट है. 2022 के लोकसभा और 2023 के विधानसभा चुनाव के रिहर्सल के तौर पर कांग्रेस इस चुनाव को देख रही है. यादव ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल है. इसलिए चारों सीटों पर कांग्रेस की ही जीत होगी. खंडवा में तीन लाख वोटों की जीत को लेकर कैलाश विजयवर्गीय के दावे पर यादव ने कहा कि यह सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं. 30 तारीख को जनता को तय करना है कि किस को जिताना है और किस को घर मिटाना है.
यादव ने आरोप लगाते हुए कहा भाजपा कमलनाथ जी के 15 महीने का कार्यकाल गिनाती है, जबकि खुद 15 साल शिवराज सत्ता में रहे, इसके बावजूद खंडवा क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अब स्थिति यह है कि महंगाई के कारण जनता शिवराज का चेहरा भी नहीं देखना चाहती.
स्मृति और हेमा पर जो कहा, सही कहा- यादव
अरुण यादव ने महंगाई संबंधी बयान को लेकर कहा था कि पहले महंगाई स्मृति ईरानी और भाजपा को डायन लगती थी, लेकिन अब हेमा मालिनी लगने लगी है. इस बयान में अरुण यादव ने कहा कि महंगाई के कारण देश में हाहाकार की स्थिति है. यहीं वह नेता है जो पेट्रोल और डीजल के मामूली दाम बढ़ने पर भी विरोध करते थे, लेकिन अब महंगाई पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना: '17 साल में पूरी नहीं की गई घोषणाओं पर जनता से माफी मांगे सीएम'
कांग्रेस बना रही है महंगाई को मुद्दा