खंडवा।एमपी में विधान सभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की पूरी कोशिश कर रही है. सरकार एक बार फिर विकास यात्रा के सहारे अपना काम जनता को बताने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन इस यात्रा में सरकार खुद फंसती नजर आ रही है. विधायक देवेंद्र वर्मा विकास यात्रा के साथ ग्राम गोलहारी और रोहणी पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक देवेंद्र वर्मा को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
गड्ढे में फंसा रथ:खंडवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सोमवार को बीजेपी ने विकास यात्रा निकाली. यहां विकास यात्रा का रथ खराब सड़क के गड्ढे में फंस गया. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर और ग्रामीणों की मदद से उसे खराब सड़क से बाहर निकाला. गांव की बदहाली तथा खराब हालत से गुस्साए ग्रामीणों ने खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा की गाड़ी के आगे बैठकर विरोध किया.
MP: छात्र ने की हैंडपंप की बात तो पानी-पानी हुए विधायक! कहा- व्यवस्था करो तभी जाने देंगे काफिला
ग्रामीणों ने किया विरोध:सुबह ग्राम गोलहारी में यात्रा के दौरान विधायक देवेंद्र वर्मा पेंशन सहित अन्य योजनाएं बता रहे थे. तभी ग्रामीणों ने कहा कि, गांव में ना सड़क की व्यवस्था है, ना पानी की, ना ही मूलभूत सुविधाएं हैं और यहां नेता विकास यात्रा निकाल रहे हैं. विकास यात्रा का रथ खराब सड़क में फंसने के बाद ग्रामीणों ने विधायक से सवाल किया और कहा कि, गांव की 3 किमी की सड़क स्वीकृत नहीं कराई, तुम क्या विकास यात्रा करोगे? आपने जो विकास किया है वह सामने है. जिसमें आप की विकास यात्रा का रथ फंस गया है.
MP: मंत्रीजी के साथ हादसा, लोगों ने लगाई खुजली की पत्ती! उतारा कुर्ता, मंगाया साबुन धोने लगे हाथ-पैर Video Viral
विधायक बोले- मत देना वोट:विकास यात्रा का रथ खराब सड़क में फंसने से यह साबित हो रहा है कि वास्तव में विकास, उन्नति और प्रगति किस हद तक ग्रामीण इलाकों में है. गांव के लोग तो ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि, 'हम कांग्रेस को खराब समझते थे, लेकिन तुम लोग कांग्रेस से भी बदतर हो. रोड बना देना, नहीं तो वोट नहीं देंगे'. इस पर विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि, 'आप वोट मत देना दादा, यह तुम्हारा अधिकार है, जब सरपंच थे तो हमारे पास क्यों नहीं आए. बताया जा रहा है कि, इस यात्रा में गांव की सरपंच जुगरबाई शामिल नहीं हुईं थीं.