मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक, दो दिन बाद भारी बारिश के आसार - mp news

प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद लोगों ने अपने घरों से निकल कर बारिश का मजा लिया. वहीं मौसम विभाग ने दो दिन बाद जोरदार बारिश की बात कही है. दूसरी तरफ खंडवा में पहली बारिश में ही निगम की तैयारियों पोल खुल गई.

भोपाल, खंडवा में बारिश

By

Published : Jun 29, 2019, 1:37 PM IST

भोपाल/खंडवा| मध्य प्रदेश के कई शहरों में मानसून ने दस्तक दे दी है. राजधानी भोपाल में भी मानसून पूरी तरह से सक्रिय नजर आने लगा है. देर शाम भोपाल के मौसम में आए बदलाव के बाद शुरू हुई बारिश देर रात तक होती रही. वहीं खंडवा में सीजन की पहली बारिश से शहर की मुख्य सड़कों का हाल बेहाल हो गया. लगभग दो घंटे की बारिश में शहर की मुख्य सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई.

मानसून की दस्तक

भोपाल में बारिश के बाद लोगों को मिली गर्मी से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात के लिए अभी फिलहाल 2 दिन का और इंतजार करना होगा. जिसके बाद मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा. वहीं रातभर हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं लोग भी बारिश का लुत्फ उठाने के लिए अपने घर से निकल रहे हैं.

खंडवा में पहली बारिश से सड़कों की हालत खस्ता

खंडवा में शुक्रवार को सीजन की पहली बारिश से शहर की मुख्य सड़कों का हाल बेहाल हो गया. लगभग दो घंटे की बारिश में शहर की मुख्य सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई. जिससे कई जगह घंटों जाम की स्थिति भी बन गई. वहीं लोगों को समस्याओं का सामना पड़ा. कलेक्टर के गुजरने के बाद निगम अधिकारी हरकत में आए और निगमकर्मियों ने स्थिति को संभाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details